शहर के सभी एरिया से मिल रहे हैं मरीज जांच में हो रही पुष्टि मऊसरैया में पहुंची टीम ने किया दवा का छिड़काव डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को पांच नए संक्रमित सामने आए हैं. इनमें से दो मऊसरैया के हैं. यहां पर मलेरिया विभाग की टीम ने पहुंचकर सर्वे किया और दवा का छिड़काव भी किया गया है. वही शहर के सबसे रिहायशी एरिया सिविल लाइंस में भी डेंगू ने दस्तक दी है. गुरुवार को 25 साल के युवक में जांच में डेंगू की पुष्टि की गई है. उधर डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 50 पर पहुुंच चुकी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। लाख कोशिशों के बावजूद डेंगू के मच्छर सभी एरिया में अपनी दस्तक दे रहे हैं। गुरुवार को मिले कुल पांच मरीजों में से एक सिविल लाइंस का था। इसके अलावा नैनी खरकौनी, तेलियरगंज, वीरपुर करछना और मामा भांजा तालाब में भी एक-एक मरीज सामने आया है। जहां जहां मरीज मिले हैं वहां पर स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया टीम ने पहुुंचकर दवा का छिड़काव कराया है। अधिकारियों का कहना है कि डेंगू को फैलने से रोकने के सभी उपाय किए जा रहे हैं।तीन मरीज मिलने से हड़कंप


उधर छावनी अस्पताल में भर्ती मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने से एरिया में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची मलेरिया विभाग की टीम ने दवा का छिड़काव किया और अस्पताल में भर्ती छह मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिनमें दो मऊसरैया और एक मरीज अशोक नगर एरिया का है। बाकी अन्य मरीजों में डेंग की पुष्टि नही हुई है लेकिन उनका प्लेटलेट्स स्तर कम बताया जा रहा है। उनका भी इलाज किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि एरिया में डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पतालों भर्ती हैं सात मरीज

वर्तमान में शहर में कुल 11 डेंगू के मरीज एक्टिव है। इनमें एसआरएन में दो, नाजरेथ में तीन, बेली और मोहक अस्पताल में एक-एक मरीज भर्ती हैं। चार मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है। अब तक 39 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह का कहना है कि लक्षणों को लेकर भ्रमित होने की जरूरत नही है। शंका होने पर लोग अपनी एलाइजा जांच एमएलएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलाजी लैब में निशुल्क करवा सकते हैं।

Posted By: Inextlive