17 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी फैल रहा डेंगू
प्रयागराज (ब्यूरो)। 2019 के बाद दूसरी बार डेंगू के आंकड़े एक हजार पार पहुंचे हैैं। एक्सपट्र्स की मानें, तो इस साल ठंड लेट हो रही है। ऐसे में डेंगू से निजात मिलना मुश्किल है। शनिवार को डेंगू के 12 नए मामलों ने दस्तक दी। इसके बाद जिले में कुल संक्रमित 1008 हो गए। इसके पहले 2019 में इतने केसेज बढ़े थे। इस बार डेंगू के मामलों में अर्बन में केसेज अधिक दर्ज हुए हैं। जिनकी संख्या 742 हैं। वहीं रूरल में 266 मामले सामने आए हैं। पिछले दो माह में डेंगू ने तेज गति से अपने पैर पसारे हैं।मौसम के भरोसे विभाग
एक ओर डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग मौसम के भरोसे बैठा है। अधिकारियों का कहना है कि ठंड धीरे धीरे बढ़ रही है। तापमान का स्तर गिरने से मच्छरों की संख्या पर भी लगाम लग जाएगी। इसके बाद डेंगू का फैलाव कम हो जाएगा। 13 मोहल्लों में जबरदस्त प्रकोप
शहर में 13 मोहल्ले ऐसे हैं, जहां डेंगू केसेज दहाई की संख्या पार कर चुके हैं। तीन एरिया ऐसे हैं, जहां डेंगू के मरीज 25 से अधिक हो चुके हैं। इनमें छोटा बघाड़ा, चांदपुर सलोरी और तेलियरगंज टॉप पर हैं। यहां शुरुआत में केस आने के बाद अभी तक सिलसिला थमा नही है। खुद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से लगातार रोकथाम के उपाय किए जाने के बावजूद रोग पर रोक नही लग पा रही है।ये हैं टाप मोस्ट एरियाएरिया केसेज की संख्यातेलियरगंज 29चांदपुर सलोरी 27छोटा बघाड़ा 27कालिंदीपुरम 22सिविल लाइंस 15अल्लापुर 11म्योराबाद 10प्रीतमनगर 11फाफामऊ 10एलआईजी कालोनी गोविंदपुर 11मेडिकल कॉलेज 10रेलवे कालोनी 10सुलेम सराय 11लोग हैं जिम्मेदार
जिन एरिया में केसेज थमने का नाम नही ले रहे हैं वहां पर इस स्थिति के जिम्मेदार स्थानीय नागरिक हैं। यह लोग डेंगू को पनपने की परिस्थितियां प्रदान कर रहे हैं। खासकर डेंगू मच्छर घर के भीतर ही पाया जाता है। ड्राई कूलर, बर्तन, गमले और फ्रिज के नीचे जमा पानी ही इसके लार्वा को अनुकूल परिस्थितियां प्रदान करता है। इसके अलावा नाली का जमा पानी और कूड़े का ढेर भी गंदगी को बढ़ावा देते हैं।
चलाई जा रही स्पेशल ड्राइवडेंगू के रोकथाम के लिए इन एरिया में स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। शरुआत से ही यहा टीमे भेजकर लोगों को जागरुक कराया गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई घरों में अनुकूल हालात मिले और उनको चेतावनी भी जारी की गई है। लेकिन अब इन मोहल्लों में डेंंगू पूरी तरह पैर पसार चुका है और इससे बचने के लिए लोगों को होशियार रहना होगा।टॉप टेन में है प्रयागराजवर्तमान में प्रयागराज में डेंगू के केसेज 981 हो चुके हैं और जल्द ही एक हजार का आंकड़ा पार हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि केसेज के मामले में हमारा प्रदेश में आठवां स्थान है। और जिलों के मुकाबले प्रयागराज में कम केसेज सामने आए हैं और मौत भी कम हुई हैं।35 घरों में मिला जलभराव
छोटा बघाड़ा कछार एरिया है और यहां अधिक केसेज मिले हैं। इस एरिया में 27 केसेज सामने आए हैं। सबसे महत्वपूर्ण कि यहां के घरों के बेसमेंट में जलभराव की सबसे ज्यादा समस्या है। स्वास्थ्य विभाग को 35 घरों के बेसमेंट से पंप लगाकर पानी निकालना पड़ा है। यहां पर डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्थिति सामने आई है।डेंगू के मामले एक हजार का अंाकड़ा पार कर गए हैं। जिन एरिया में अधिक केसेज मिले हैं वहां पर टीमों को भेजकर घर घर लार्वा की जांच कराई जा रही है। लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वह डेंगू पनपने की अनुकूल परिस्थितियों से बचकर रहें।आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी