बढ़ती डिमांड को देखते हुए ब्लड बैंकों ने बदल दिए नियमरोजाना 300 से 400 यूनिट की हो रही है सप्लाई एक दर्जन मरीजों ने शुक्रवार को दी दस्तक डेंगू ने इस सीजन में शुक्रवार को शतक लगा दिया है. उसके मरीजों की संख्या बढ़कर 106 पहुंच गई है. हालात यह हैं कि ब्लड बैंकों ने बिना डोनर प्लेटलेट्स देना बंद कर दिया है. एएमए ब्लड बैंक में एक यूनिट ब्लड के बदले पांच यूनिट प्लेटलेट मिल रही है तो एसआरएन अस्पताल के ब्लड बैंक ने इस सीमा को घटाकर महज दो कर दिया है. यहां एक यूनिट ब्लड देने पर केवल दो यूनिट प्लेटलेट मिलेगी. ब्लड बैंकों के स्टाफ का कहना है कि हमारे पास डिमांड के अनुरूप प्लेटलेट का प्रोडक्शन नही हो पा रहा है जिसकी वजह से क्राइसिस बढ़ती जा रही है.चौबीस घंटे चल रहा है काम


प्रयागराज (ब्यूरो)। एएमए के सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता का कहना है कि ब्लड बैंक में 24 घंटे प्लेटलेट का प्रोडक्शन चल रहा है। क्योंकि रोजाना 250 यूनिट हम सप्लाई कर रहे हैं और इससे अधिक की मांग हो रही है। जबकि एसआरएन ब्लड बैंक के टेक्नीशियन विनोद तिवारी का कहना है कि डिमांड को देखते हुए हमने दूसरे अस्पतालों को प्लेटलेट देना बंद कर दिया है। हम फिलहाल केवल अपने अस्पताल के मरीजों को इलाज के लिए प्लेटलेट दे रहे हैं।मिले एक दर्जन नए संक्रमित
इस बीच शुक्रवार को एक दर्जन नए डेंगू संक्रमितों ने दस्तक दी है। यह मरीज हंंडिया, सोरांव, मांडा, सैदाबाद, जार्जटाउन, तेलियरगंज, नैनी, लोक सेवा आयोग, बेली अस्पताल, रसूलाबाद और मऊसरैया में मिले हैं। अब तक प्रयागराज में कुल 106 संक्रमित सामने आ चुके हैं और इनमें से 26 मरीजों का इलाज चल रहा है। 14 मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Posted By: Inextlive