जुलाई में सामने आए नए मरीज अब तक एक दर्जन हैं संख्या बारिश के बाद जलभराव से बढ़ सकती है संख्या


प्रयागराज ब्यूरो । जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है। लोगों को इससे बचाव के लिए जागरुक होने की जरूरत है। महज जुलाई में तीन नए मरीज सामने आए हैं और यह अलग अलग एरिया से बिलांग करते हैं। इनमें से दो मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुल मिलाकर इस साल जनवरी से अगस्त तक एक दर्जन मरीज सामने आए हैं और इनमें से आठ मरीज अर्बन तो चार मरीज रूरल एरिया के हैं। अधिक बारिश तो अधिक खतराजुलाई में अपेक्षाकृत पचास फीसदी कम बारिश हुई। इसकी वजह से जलभराव की अधिक शिकायत सामने नही आई। लेकिन अगस्त माह की शुरुआत में ही लगातार बारिश होने से खतरा बढ़ गया है। अधिक बारिश से अधिक जलभराव होता है और इससे डेंगू के पनपने का अवसर मिल जाता है। इससे मच्छरों की तादाद में भी बेतहाशा वृद्धि होती है। लापरवाही बना सकती है मरीज


अगर समय रहते ध्यान नही दिया तो लापरवाही डेंगू का मरीज बना सकती है। डॉक्टर्स का कहना है कि इस सीजन में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ते हैं। अगर परिवार में किसी एक मरीज को डेंगू हुआ है तो दूसरे के संक्रमित होने के चांसेज होते हैं और इसका सबसे बड़ा कारण मच्छर ही होता है। वह जितने लोगों को काटता है उनको संक्रमित कर देता है। इसलिए जरूरी है कि डेंगू से बचाव के कारणों पर ध्यान देना चाहिए।कूलर का पानी बंद कर दिया तो दीजिए ध्यानएक्सपट््र्स का कहना है कि घरों में डेंगू फैलने का बड़ा कारण कूलर के पानी का नही बदला जाना है। बारिश के सीजन में कूलर का पानी लोग नही चलाते और इसे बदलते भी नही है। उमस से बचने के लिए केवल एग्जास्ट चलाया जाता है। ऐसी स्थिति में ठहरे हुए पुराने पानी में डेंगू के लार्वा पनपने लगते है जो अधिक संख्या में लोगों को संक्रमित करते हैं। इन चीजों पर भी देना होगा ध्यान- आसपास या घर के भीतर किसी भी तरह का ठहरा हुआ साफ पानी- सुबह और शाम पूरे आस्तीन के कपड़े पहनना जरूरी- भोजन में विटामिन सी की पर्याप्त डोज लेना जिससे इम्युनिटी बेहतर रहे- सोते समय मच्छरदानी का यूज करें और क्वायल जलाएं- घर में अगर डेंगू का मरीज है तो बाकी लोग भी मच्छरदानी का यूज करें

जनवरी से अभी तक दर्जन डेंगू के मरीज सामने आए हैं। इनमें से आठ मरीज शहरी एरिया के हैं् जुलाई में तीन नए मरीज सामने आए हैं। संबंधित एरिया में एंटी लार्वा स्प्रे और फागिंग कराई जा रही है। आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज

हर साल शहर के तमाम एरिया में डेंगू फैलता है। इस साल भी यही हो सकता है, बशर्ते लोग जागरुक हो जाएं तो इस बीमारी पर काबू किया जा सकता है। लेकिन हालात कुछ और बयां कर रहे हैं। एमएलएन मेडिकल कॉलेज कैंपस की यह फोटो कुछ और बयां कर रही है। यहां पर नाली का पानी एक जगह एकत्र हो गया है। यह फोटो हमे शुभम कुमार ने भेजी है। उनका कहना है कि इस पानी की निकासी नही हुई तो इसमें डेंगू के लार्वा पनप सकते हैं।

Posted By: Inextlive