करेली में डेंगू ने दी दस्तक, एसआरएन मेें मरीज भर्ती
प्रयागराज (ब्यूरो)। बारिश के सीजन में डेंगू ने करेली में दस्तक दे दी है। यहां 24 वर्ष का एक युवक डेंगू से संक्रमित पाया गया है। उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया है। पिछले साल भी करेली में डेंगू के कई मरीज सामने आए थे। इस बार भी जलभराव यहां की सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। बारिश का पानी जहां तहां एकत्र हो जाने से मच्छरों का प्रकोप बढऩे लगा है। ऐसे में डेंगू के डंक ने अपना रूप दिखाना भी शुरू कर दिया है।
सबसे ज्यादा शहर में खतरा
इस साल जनवरी से अब तक डेंगू के कुल 13 मरीज सामने आए हैं और इसमें से 9 शहरी एरिया में मिले हैं। ऐसे में गांव से अधिक अर्बन एरिया में डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। करेली में इससे पहले भी बुखार के मरीज सामने आ चुके हैं। वर्तमान में करामत की चौकी, नई बस्ती और गौसनगर में बुखार तथा डायरिया के चार मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। अन्य घरों में बुखार के मरीज हैं।
बारिश देगी नया ठिकाना
अगस्त में लगातार बारिश होने से डेंगू का खतरा भी बढऩे लगा है। जिन एरिया में जलभराव होगा वहां पर मलेरिया विभाग ने एंटी लार्वा स्प्रे कराने की बात कही है। लोगों को भी ख्याल रखना होगा कि उनके घर के आसपास जलभराव है तो इसमें जला हुआ मोबिल डाल दें, जिससे इस पानी में डेंगू के लार्वा नही पनप सकेंगे ।