इलाज से अधिक बचाव जरूरी रहना होगा सावधान


प्रयागराज ब्यूरो । शहर में डेंगू ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को दो नए मरीज सामने आए हैं। जांच में इनमें डेंगू की पुष्टि हुई है। कुल मिलाकर तीन दिन में चार नए मरीजों ने दस्तक दी है। इनमें से एक अशोक नगर का रहने वाला 18 साल का युवक है, जिसका इलाज घर पर ही चल रहा है। इसके साथ ही दूसरा 48 साल का अधेड़ है। उसका इलाज चाका के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। सतर्कता भरा होगा आने वाला समय
डॉक्टर्स का कहना है कि आने वाला एक महीना काफी सतर्क रहने वाला है। क्योंकि डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज इसी दौरान सामने आते हैं। बारिश कम हो रही है और जलभराव में लार्वा पनप रहे हैं। धीरे धीरे मच्छरों के रूप में लार्वा का डंक लोगों में डेंगू की बीमारी बांटेगा। इससे बचाव के लिए लोागों को तमाम तरीकों का इस्तेमाल करना होगा। इस साल प्रयागराज में कुल 21 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से 16 मरीज अर्बन एरिया के हैं और 5 मरीज ग्रामीण एरिया मे पाए गए हैं। इन तरीकों से होगा बचाव- पूरे शरीर के कपड़ों को पहनना होगा।- सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरूरी


- घर के भीतर या आसपास पानी न इकट्ठा होने दें।- तेज बुखार आने पर पैरासिटामाल खाएं और अपनी डेंगू की जांच कराएं.ॅ- कूलर का पानी सप्ताह में एक बार जरूर बदलें।- फ्रिज, गमले और खाली कंटेनर में पानी एकत्र मत होने दें।केवल प्रयागराज ही नही बल्कि यूपी के सभी जिलों में डेंगू के मरीज आने शुरू हो गए हैं, इसलिए इस सीजन में लोगों को होशियार रहना होगा। लापरवाही बरतने पर डेंगू का डंक उन्हें बीमार बना सकता है। आनंद सिंह, डीएमओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive