पुलिस लाइन, एसआरएन कैंपस में डेंगू का वार
प्रयागराज ब्यूरो । डेंगू लगातार अपने पैर पसार रहा है। रविवार को इसने पुलिस लाइन और एसआरएन अस्पताल कैंपस में भी दस्तक दे दी है। दोनों स्थानों पर पहली बार दो-दो केस एक साथ सामने आए हैं। इसको लेकर मलेरिया विभाग ने चिंता जताई है। विभागीय अधिकारियों ने पत्र लिखकर नगर निगम से दोनों स्थानों पर फागिंग कराने की मांग की है। कोशिशों के बावजूद डेंगू को फैलने से रोकना मुश्किल हो रहा है। पीक की ओर जा रही बीमारी
इस साल डेंगू की बीमारी तेजी से अपने पीक की ओर बढ़ रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज छह दिन में डेंगू के 31 मामले सामने आए हैं। मतलब प्रतिदिन पांच केसेज के औसत से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। जबकि एक्सपट्र्स का कहना है कि अक्टूबर माह के अंत तक मामले मिलने की रफ्तार तेजी से बढ़ेगी। ऐसे में लोगों को पहले से अधिक सतर्क रहना होगा। बुखार के मरीजों पर विशेष नजर
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत तमाम विभागों के समन्वय से पब्लिक को जागरुक करने के साथ मरीजों के इलाज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी चलाया जाना है। जिसमें बुखार के मरीजों की घर घर जाकर जांच की जाएगी। दस सैंपल की जांच में एक मरीजइस समय मेडिकल कॉलेज की लैब में रोजाना जितनी जांच हो रही हैं उसका दस फीसदी डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। यह रेशियों बढऩे की पूरी उम्मीद है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में जो मरीज बुखार के आ रहे हैं और जांच में सस्पेक्टेड मिल रहे हैं। उनका डिटेल पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है और जिससे उनकी मानीटरिंग की जा सके। ऐसे सभी मरीजों का इलाज डेंगू गाइडलाइन के तहत किया जा रहा है। रविवार को मिले कुल डेंगू मरीज- 9कहा कहां कितने मिले मरीज- पुलिस लाइन और एसआरएन कैंपस में 2-2, झूंसी, राजापुर, कालिंदीपुरम और मेजा में 1-1 मरीजइस सीजन में टोटल केसेज- 98शहरी एरिया में मिले मरीज- 74ग्रामीण एरिया में मिले मरीज- 24अस्पताल में भर्ती- 4घरों पर आइसोलेटेड- 9वर्जन
इस सीजन में पहली बार पुलिस लाइन और एसआरएन कैंपस में एक साथ्ज्ञ दो दो मरीज मिले हैं। संबंधित एरिया में एंटी लार्वा स्प्रे कराकर नगर निगम से फागिंग कराने के लिए कहा गया है। जिससे बीमारी को संक्रमित होने से रोका जा सके।आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज