अक्टूबर से ज्यादा नवंबर में आक्रामक है डेंगू
प्रयागराज ब्यूरो । मंगलवार को सीएमओ ऑफिस के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर डेंगू नोडल अफसर व सीएमओ नानक सरन ने एक डेंगू डाटा मीडिया के सामने पेश किया। जिसमें अभी तक डेंगू के कुल 1107 कंफर्म रोगी दिखाया गया। कुल 31 डेंगू मरीज विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती हैं। शेष 40 घर पर उपचार करता दिखाया गया। कुल सक्रिय रोगी 71 और डेंगू से कुल 6 मृत्यृ दिखाया गया। जिसमें नगरीय क्षेत्र में पांच एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक मृत्यृ होना दिखाया गया। बताया कि एक जनवरी से सितम्बर तक कुल 174 डेंगू रोगी मिले। अक्टूबर माह में कुल 708 डेंगू रोगी मिले। इस माह में सात नवंबर तक कुल 5 डेंगू मिले हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि एक सप्ताह में अगर 225 मिले तो रोजाना औसत 32 मरीज मिल रहे है। अक्टूबर में रोजाना 22 के करीब रोजाना मरीज मिल रहे थे।
डेंगू हो जाए तो क्या करें
नोडल अफसर डा। रावेन्द्र सिंह ने बताया कि यदि आपको डेंगू के लक्षण महसूस हो रहे है या सामान्य दवाओं से ठीक नहीं हो रहा है तो डाक्टर की सलाह पर खून की जांच जरूर करा लें। यदि आपमें डेंगू के लक्षण का पता चलता है और लक्षण हल्के हैं तो डाक्टर द्वारा बताई गई दवाओं के साथ घर पर ही आराम करें। शरीर को हाइड्रेटेड रखें। समय-समय पर पानी, नारियल पानी, फलों के जूस आदि का सेवन जरूर करते रहें, पौष्टिक आहार का सेवन करें। यदि लक्षण ठीक नहीं हो रहे या यह बढ़ता हुआ नजर आ रहा है तो तुरंत डाक्टर की सलाह पर आगे के उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती हो जाएं। डेंगू से सुरक्षित रहने के लिए मच्छरों के काटने से बचाव करते रहना सबसे आवश्यक है।
वर्तमान में राजकीय चिकित्सालयों में रिक्त है बेड
10
से 12 मेडिकल कैंप प्रतिदिन लगाया जा रहे शहर में
04
एमएमयू के द्वारा बुखार से प्रभावित क्षेत्रों में बुखार पीडि़तों का उपचार एवं कर रहा जांच
20
हंस फाउंडेशन के प्रचार-प्रसार वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे कार्य