-कीवी और नारियल पानी की बढ़ी डिमांड तो कीमतों में भी पड़ा फर्क- प्लेटलेट बढ़ाने के साथ इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए लोग करते हैं फलों का सेवन

प्रयागराज ब्यूरो । इस सीजन में डेंगू के बढते मामलों के बीच कीवी और नारियल पानी जैसे फलों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। महज एक से दो माह में इनकी कीमत लगभग दोगुनी हो गई हैं। बावजूद इसके डिमांड कम नहीं हो रही है। डेंगू की रोकथाम और बॉडी में प्लेटलेट की मात्रा बढ़ाने के लिए लोग इनका सेवन अधिक करते हैं। इसका असर भी दिखने लगा है। खुद डॉक्टर भी बुखार के मरीजों को इन फलों का सेवन करने की सलाह दे रहे हैं।

सेहत के लिए पैसे की चिंता नही
डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए लोग भले ही महंगे फल खरीद रहे हों, लेकिन सच्चाई यही है कि अधिक मांग को देखते हुए महंगाई में इजाफा हो रहा है। जिसका लाभ सबसे ज्यादा बिचौलियों का हो रहा है। थोक में सस्ता फल खरीदने के बाद फुटकर मार्केट में इनकी बेहतर कीमत वसूली जा रही है। वर्तमान में कीवी की कीमत सौ रुपए की दो पीस है जबकि दो माह पहले यह सौ रुपए में चार पीस थी। जबकि एक माह पहले नारियल पानी 55 से 60 रुपए में था जो इस समय 90 रुपए तक पहुंच गया है।

किसलिए बेहतर मानते हैं ये फल
एक्सपट्र्स की माने तो कीवी और नारियल पानी दोनों ही डेंगू के इलाज और मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। डेंगू के दौरान प्लेटलेट्स की कमी को पूरा करने और इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए इनका सेवन फायदेमंद होता है। कीवी में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स, पोटेशियम, और फाइबर होते हैं, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते हैं। फल विक्रेताओं के अनुसार, अब सिर्फ डेंगू ही नहीं, बल्कि सर्दी-जुकाम और अन्य वायरल बुखार के मरीजों को भी इन फलों का सेवन करने की सलाह दी जाती है, जिससे इनकी खपत और बढ़ गई है।


यहां भी कीमतों को लग गए पंख
कीवी और नारियल पानी के अलावा पपीता और ड्रैगन फ्रूट की कीमतों में भी इज़ाफा हुआ है। पपीता, जिसे प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए फायदेमंद माना जाता है, अब 70-80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि पहले यह 40-50 रुपये किलो था। ड्रैगन फू्र ट में भी एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनोइड्स और विटामिन सी की अधिकता होती है, जो प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद करती है। यह फल अब 100-120 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है।

इस सीजन में डिमांड अधिक होने से थोक में यह फल महंगे मिल रहे हैं। यही कारण है कि फुटकर बाजार में इनकी कीमतों में अधिक इजाफा नजर आ रहा है। डेंगू मरीजों के परिजन हर रोज़ इन फलों को खरीदने आ रहे हैं। कुछ साल पहले तक कीवी को कोई नही पूछता था लेकिन अब इसकी बहुत डिमांड है।
- अरशद, फल विक्रेता

कीवी, नारियल पानी, ड्रैगन फ्रूट और पपीता इन फलों में स्वास्थ्य को देखते हुए लोगों की काफी मांग हो रही है। इन फलों की कीमत पिछले दो महीनों से अब तक दोगुनी हो चुकी है। अब डेंगू और मौसम के बदलाव के कारण बीमार हो रहे लोगों द्वारा भी इन फलों को काफी खरीदा जा रहा है, जिससे इनकी मांग बढ़ी है और इसी वजह से इनके दाम भी बढ़े हैं।
- इदशाद, फल विक्रेता

फलों की बढ़ी हुई कीमतें
1. कीवी
- 2 महीने पहले 100 रुपये में 4 कीवी
- अब 100 रुपये में 2 कीवी

2. नारियल पानी
- 2 महीने पहले 60 रुपये प्रति
- अब 90 रुपये प्रति नारियल
3. पपीता
- 2 महीने पहले 40-50 रुपये प्रति किलो
- अब 70-80 रुपये प्रति किलो

Posted By: Inextlive