जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 14 नए मामले सामने आए. इनमें से छोटा बघाड़ा बुलाई का पुरा एमआईजी गोविंदपुर नैनी कैलाशपुरी गोविंदपुरी चकिया आटो स्टैंड गोव्रिंदपुर रामप्रिया रोड बघाड़ा बैरहना सैदाबाद जसरा कोटवा बनी और मेजा से मरीज मिले. बता दें कि बघाड़ा और गोविंदपुर में डेंगेू थमने का नाम नही ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां लगातार राहत अभियान चलाने के बाद भी सफलता नही मिल रही है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 14 नए मामले सामने आए। इनमें से छोटा बघाड़ा, बुलाई का पुरा, एमआईजी गोविंदपुर, नैनी, कैलाशपुरी गोविंदपुरी, चकिया, आटो स्टैंड गोव्रिंदपुर, रामप्रिया रोड बघाड़ा, बैरहना, सैदाबाद, जसरा, कोटवा बनी और मेजा से मरीज मिले। बता दें कि बघाड़ा और गोविंदपुर में डेंगेू थमने का नाम नही ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां लगातार राहत अभियान चलाने के बाद भी सफलता नही मिल रही है। बघाड़ा में दो गोविंदपुर में तीन नए केस
गुरुवार को बघाड़ा से दो और गोविंदपुर से तीन नए मरीज सामने आए हैं। अधिकारियों का कहना है कि एरिया में लगातार टीमों को भेजकर दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। लोगों के घरों में पानी के जमाव का भी निदान किया जा रहा है। डेंगू लार्वा नष्ट कराए जा रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि जिले में अब तक टोटल डेंगू के मामले 347 हो चुके हैं और इसमें से गांव के 99 और शहर के 148 मामले हैं।

Posted By: Inextlive