डेंगू के फेवरेट प्लेस, यहां चलता है मच्छरों का राज
प्रयागराज ब्यूरो । हमेशा यह सवाल सामने आता है कि आखिर डेंगू का फेवरेट प्लेस कौन सा है? कहां सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज हर साल पाए जाते हैं। इसका जवाब मिल गया है। जिला मलेरिया विभाग ने ऐसे इलाकों की सूची जारी कर दी है और यहां रहने वालों को एलर्ट कर दिया है। साथ ही एंटी लार्वा और फागिंग टीमों को भी सतर्क कर दिया गया है। अगर लोग नही चेते तो इस साल भी यहां डेंगू अपना कहर बरपा सकता है।
शुरू कर दी गई है निगरानी
जिन एरिया में डेंगू सबसे ज्यादा फैलता है वहां की निगरानी जिला मलेरिया विभाग ने शुरू कर दी है। इन एरिया को हाई एलर्ट पर रखा गया है और यहां पर अभी से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जलभराव से बचाव और घरों में गमले, कूलर और टूटे फूटे बर्तनों में बारिश का पानी एकत्र नही होन की सलाह दी जा रही है। बता दें कि इन एरिया में हर साल डेंगू कहर बरपाता है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ये हैं संवेदनशील एरिया
- बेगम बाजार मेन रोड दोनों तरफ की नाली
- अंकुर नर्सिंग होम बमरौली
- नीम सराय मस्जिद के पीछे
- रम्मन का पूरा स्वामी अद्वानदं पार्क
- द्वारिका सीमेंट एजेंसी के सामने भोला का पूरा
- कबीर मंदिर के पास दुर्गा पूजा पार्क के नजदीक
- धूमनगंज थाने के पास
- दयाल नर्सिंग होम के पीछे मुंडेरा
- केंद्राचल कालोनी के पीछे धूमनगंज
- शेरवानी गली के पीछे सुलेम सराय
- इन लाइटन पब्लिक स्कूल के पीछे
- सुलेम सराय गल्ला मंडी के पीछे
- चौफटका पुल के नीचे कब्रिस्तान
- पीडब्ल्यूडी के पास नाला लूकरगंज
- यूनानी अस्पताल के पीछे
- रेलवे कालोनी को आपरेटिव बैंक
- गाड़ीवाल टोला मदर टेरेसा स्कूल
- गोलपार्क अतरसुईया
- शिव नगर कालोनी
- संजय नगर मलिन बस्ती
- तिलक नगर यूको बैंक के सामने
- दारागंज मोरी गेट रेलवे पुल के पास
- न्यू सोहबतियाबाग दुर्गा पार्क के पीछे
- गीता निकेतन के सामने
- मधवापुर का नाला
- बाई का बाग पार्क के पास
- कीडगंज मलिन बस्ती
- चौखंडी जायसवाल पार्क
- चक दाऊद नगर मलिन बस्ती
- एडीए कालोनी नैनी
- यादव चौराहा हवेलिया
- दिव्याभा इंटर कॉलेज के आगे
- झूंसी पुलिस के नीचे
- बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम अल्लापुर पानी की टंकी
18 टीमों को किया गया रवाना
इन एरिया में एक बार फिर डेंगू का खतरा मंडराने लगा है क्योंकि बारिश पिछले चार दिन से लगातार हो रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जगह जगह जल भराव से मच्छरों का पनपना तय है। इसको रोकने के लिए कुल 18 टीमों को रवाना किया गया है। जिनका काम इन एरिया में एंटी लार्वा स्प्रे करना है। साथ ही नगर निगम को फागिंग के लिए भी पत्र लिखा गया है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने बेली, काल्विन और एसआरएन अस्पताल में 25-25 बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं। सीएचसी और पीएचसी में 5-5 बेड रिजर्व किए गए हैं।
जिन स्थानों पर सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज पाए जाते हैं उनको चिंहित कर लिया गया है। इनकी सूची भी जारी कर दी गई है। नगर निगम को फागिंग के लिए कहा गया है और हमारी ओर से 18 टीमों को एंटी लार्वा स्प्रे के लिए रवाना किया गया है।
आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज