जिला व महानगर जिला उद्योग व्यापार मंडल महिला मंडल के सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर बुधवार को कपड़े और जूते पर बढ़ी जीएसटी व मंडी शुल्क के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी और महानगर अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव ने किया. व्यापारियों ने मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से प्रथक प्रथक ज्ञापन एडीएम सिटी को सौपा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन भी किया। जिला और महानगर अध्यक्ष ने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान हर भारतवासी की मूलभूत सुविधाएं हैं। महंगाई पहले से चरम पर है ऐसी स्थिति में जूते और कपड़े पर जीएसटी बढऩे पर आम आदमी और टूट जाएगा। मंडी शुल्क को व्यापारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम और सीएम के इज ऑफ डूइंग के नारे को ये शुल्क धता कर रहा है। प्रदर्शन में जिला कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे, राजेश केसरवानी, अन्नु केसरवानी, शुभम शर्मा, मुसाब खान आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive