नए अधियाचन लेकर एडेड इंटर कालेजों में रिक्त पदों पर शिक्षक भर्ती का विज्ञापन शीघ्र जारी करने समेत अन्य मांगों लेकर सोमवार को प्रतियोगी मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर से मिला. मोर्चा अध्यक्ष विक्की खान ने प्रतियोगियों की नए अधियाचन शीघ्र लेने की मांग करते हुए रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की. इस दौरान विक्की खान ने बताया कि बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने प्रतिनिधि मंडल की बात सुनने के बाद मांगो के मानने का भरोसा दिलाया. इस दौरान मोर्चा की ओर से विनय सिंह कृपाशंकर निरंकारी सुगन सरोज विनोद यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.


प्रयागराज (ब्यूरो)।माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर से मुलाकात के दौरान कई मांगों को लेकर प्रतियोगी मोर्चा ने स्पष्ट किया। जिसमें सभी जिलों से नए विज्ञापन की अधियाचन हेतु 15 दिनों के अंदर पोर्टल खोल कर 30 दिनों में अधियाचन करने की बात कही। साथ ही अधियाचन आने के बाद शीघ्र ही नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए। समान पद/ वेतनमान पर चयनित शिक्षक नए विज्ञापन में आवेदन न कर पाएं, विज्ञापन वर्ष- 2021 , प्रवक्ता के बचे हुए सभी विषय तथा टीजीटी के सभी 16 विषयों के अंतिम परिणाम 10 अक्टूबर तक जारी कर दिए जा समेत अन्य बातों पर चर्चा हुई। चयन बोर्ड की वार्ता के विक्की खान तथा अनिल उपाध्याय ने शिक्षा निदेशालय पहुंचकर अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अंजना गोयल से मुलाकात करके मोर्चा की मांगों को रखा।

Posted By: Inextlive