जैसे-जैसे धनतेरस का दिन करीब आता जा रहा है बाजार की रौनक बढ़ती जा रही है. शहर में बर्तनों की खनक से धनतेरस का बाजार चमक रहा है. चौक सिविल लाइंस प्रीतम नगर कटरा समेत सभी बाजारों में बर्तनों की दुकानें सज गई है. स्थायी दुकानों के साथ सैकड़ों की संख्या में अस्थायी बर्तन दुकानें भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. तांबा-पीतल व स्टील के पारंपरिक बर्तनों के साथ इस बार सबसे ज्यादा फैंसी बर्तनों की डिमांड है. बर्तन व्यवसायियों के अनुसार इस बार कच्चे मैटेरियल के महंगे होने से तांबा-पीपल व स्टील के बर्तन में तीस से चालीस प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस बार बड़ी संख्या में लोग फैंसी बर्तन पूछताछ व डिजाइन देखने आ रहे हैं. लोगों की इस बार देखने में फैंसी हो और रेट कम हो. क्योंकि फैंसी चीजें देखने में महंगा और रेट कम होता है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना के आने के बाद से कुछ ज्यादा ही लोग सेहत के प्रति काफी ज्यादा संजीदा हो गए है। सबसे पहले खानपान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में इम्युनिटी बढ़ाने सहायक धातु बेस्ड बर्तनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। फूल धातु, तांबा, पीतल, पंचधातु, अष्टधातु से बने बर्तनों में थाली, कटोरी और गिलास की सर्वाधिक की भी डिमांड है। इस धातु से बने बर्तनों की शुरुआती कीमत आठ सौ रुपये किलो है। ऐसे बर्तनों का रिप्लेसमेंट होने से लोगों के बीच इसका चलन बढऩे लगा है। इसके अलावा कॉपर का फिल्टर आकर्षण का केंद्र है।
इलेक्ट्रिक बर्तनों की भी डिमांड
इलेक्ट्रिक, इंडक्शन और मॉर्डन कुकर की डिमांड ने थोक और फुटकर कारोबारियों को राहत दी है। दुकानदारों के पास इलेक्ट्रिक बर्तनों में कुकर, केतली, माइक्रोवेव, मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन चूल्हा, चिमनी, वाटर हीटर की भारी डिमांड है।

यह बाजार का रेट, पहले करें प्लानिंग
किलो का रेट
स्टील - 220 किलो
पीतल - 650 किलो
एल्युमीनियम - 300 किलो

डिनर सेट - 2200 से 8500 तक
भगौना सेट - 1500
डोंगा सेट- 800
12 कटोरी सेट - 600
12 गिलास सेट - 580
स्पून सेट - 850
स्टील गोल्टा - 2500
तसला - 250
कढ़ाई - 350
जग - 500

बोन चाइना
सिंगल कप सेट - 200 से 1000 तक
टी सेट - 2000 से 10000 तक
बेबी कप - 250 से 1000 तक
प्लेट सेट - 1500 तक
डिनर सेट - 2000 से 30000 तक

कांच
गिलास सेट - 100 से 1500 तक
टी सेट - 200 से 2000 तक
शर्बत सेट - 500 से 5000 तक
बाउल सेट - 500 से 4000 तक

हाई लाइट
क्राकरी कैसरोल - 700
स्नैक सेट 300
डिनर सेट - 650


इस बार रेट में काफी बढोतरी हुई है। लेकिन इस बार फैंसी बर्तनों की डिमांड बहुत है। रोजाना पूछताछ व देखने के लिए लोग दुकान पर पहुंच रहे हैं। फेस्टिव सीजन में मार्केट रफ्तार पकडऩे की पूरी उम्मीद है।
सुजीत जायसवाल, न्यू किचन श्रृंगार मालिक

शुद्ध धातु वाले बर्तनों की मांग में इजाफा हुआ है। फेस्टिव सीजन में अच्छी खरीदारी की उम्मीद है। इस बार फैंसी बर्तन ज्यादा बिक के उम्मीद है। बाजार सजते ही फैंसी बर्तन बिके भी है। फैंसी आइटम में बच्चों के यूज करने वाले ज्यादा सामान है।
बब्बू जायसवाल, जायसवाल किचन सेंटर मालिक

Posted By: Inextlive