खिलाडिय़ों के नाम के पटाखे लोगों में खूब धूम मची रही. पटाखों की दुकान में रोहित शर्मा विराट कोहली हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार यादव और मोहमद शामी सहित कई भारतीय खिलाडिय़ों के नाम के पटाखे देखने को मिला. जो कि बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए पहली पसंद बने रहे. इसके अलावा राहुल गोल्डन लायन रोशनी शमी राकेट विराट बम रोहित थ्री साउंड राकेट सूर्य कुमार यादव सिलेंडर बम हार्दिक पांडेय ड्रोन चक्री के अलावा बच्चों के लिए आगी लोटो ऐवेजर्स आदि पटाखे भी बाजार में उतारे गए. अपने मन पसंदीदा खिलाडिय़ों के नाम से विक्रय पटाखों को खरीदने के लिए लोग बेहद दिलचस्पी दिखाई. लोगों का भी मानना था कि टी-20 विश्व कप चल रहा है ऐसे में वह अपने पसंदीदा खिलाडिय़ों के पटाखे खरीदे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उधर दुकानदार कादिर की माने तो टी-20 विश्व कप का क्रेज पूरे देश में है और इस वजह से दिवाली के मौके पर बेहद खास तरीके के पटाखे आए हुए हैं और लोग भी अपने पसंदीदा खिलाडिय़ों के पटाखे खूब खरीदे। इन पटाखों की खासियत यह है कि इसमें बैरियम नाइट्रेट की मात्रा कम होने की वजह से 70 से 80 फीसदी तक प्रदूषण कम होगा। ताकि त्योहार के साथ-साथ लोग पर्यावरण को नुकसान कम ही होगा।

न बरतें लापरवाही


पटाखे जलाते समय सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। बच्चों द्वारा आतिशबाजी के समय बड़े लोगों को निगरानी रखनी चाहिए। पटाखे हमेशा शरीर से दूर रखकर ही जलाएं। आतिशबाजी वाले क्षेत्र से सभी ज्वलनशील चीजों को हटा लें। आंखों को सुरक्षित रखने के लिए चश्मे पहनें। आंख में खुजली या जलन होने या चोट लगने पर तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।

डा। अरूण गुप्ता, सार्थक क्लीनिक

Posted By: Inextlive