डॉ. मुस्तफा के हाते में अंजुमन गुलजार-ए कासिमी ने मनाया ईद-ए-जहरा


प्रयागराज ब्यूरो । अंजुमन गुलजार ए कासिमी की जानिब से शुक्रवार ईद-ए-जहरा की खुशी के मौके पर कई मशहूर व मार्रूफ शायर ए अहलेबैत के कलामों से महफिल सजी। दायरा शाह अजमल स्थित डॉ। मुस्तफा के हाते में हुई महफिल के आगाज में मो। कुमैल ने कुरआन और हदीस ए किसा पढ़ा। महफिल को मौलाना जाफर हसनैन कुम्मी साहब ने खिताब किया। महफिल में मुख्य रूप से जमीर भोपतपुरी, नजीब इलाहाबादी, जावेद रिजवी करारवी, इतरत नकवी, शहंशाह सोनवी शहीर रालवी, हैदर कोरालवी, ईशान कोरालवी, अजहर इलाहाबादी, शुजा अब्बास आकिब रालवी, जीशान, अमन प्रतापगढ़ी आदि ने मदहे अहलेबैत में अपने अशआर पेश किए। महफिल के बाद अंजुमन गुलजारे कासिमी के नौहख्वानों शादाब जमन, अस्करी अब्बास, जहीर अब्बास, एखलाक रजा, यासिर जैदी, एजाज नकवी, कामरान रिजवी, असद अली, शफक अली को पुरस्कृत किया गया। निजामत दानियाल इलाहाबादी ने किया। प्रोग्राम में शिया धर्मगुरु जौहर अब्बास, सगीर हसन, जीशान हैदर, अली अब्बास, जाबिर अब्बास, मो। यासिर, शाहिद रिजवी, मौ। जावेद ने ईद ए जहरा की फजीलत बयां की और नेक और खुश एखलाखी के रास्ते पर चलने की नसीहत दी। महफिल में आयोजक नासिर जैदी का विशेष योगदान रहा। रजा हसनैन, शादाब रजा, अली मियां रिजवी, बुतुराब मुस्तफाबादी, अलमताब नकवी, कमर जैदी, जहीर हाशिम जैदी, एजाज मुर्तजा, जैन जैदी, अख्तर मेंहदी, खुशनूद रजा, आसिफ रजा, आसिफ, महमूद जैदी, जफर रिजवी आदि उपस्थित रहे।

काले लिबास उतारेअजादारी के दो महीन आठ दिन पूरे होने के बाद पुराने शहर में कई जगह जश्न का सिलसिला जारी रहा। देर रात तक लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर नज्र चखी और ईद-ए-जहरा की मुबारकबाद दी। शिया समुदाय के लोगों ने काले कपड़े उतारकर खुशरंग लिबास पहने। शादीशुदा महिलाओं ने सुहागनों की तरह श्रृंगार किया। घरों में विभिन्न तरह के पकवान बनाये गये। शिया समुदाय के लोग मोहर्रम का चांद दिखते के साथ ही काले लिबास पहन लिए। इस दौरान किसी ने न तो खुशी मनाई और न ही खुशी के किसी कार्यक्रम में शरीक हुए। पुराने शहर के रानी मंडी, बख्शी बाजार, दरियाबाद, करेली, करेलाबाग, अतरसुइया के अलावा मुंडेरा, नीम सराय में लोगों ने लाल, नीले, पीले, गुलाबी रंग के लिबास पहनकर जश्न मनाया और खुशी का इजहार किया।

Posted By: Inextlive