रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सीट उपलब्धता एवं आरामदायक यात्रा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पांच जोड़ी गाडिय़ों में स्थाई रूप से एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच जोडऩे का निर्णय लिया गया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डा। शिवम शर्मा के अनुसार उक्त अतिरिक्त कोच गाड़ी 14116-14115 प्रयागराज-डा। अम्बेडकर नगर में प्रयागराज से 01 से 31 जनवरी तक तथा डा। अम्बेडकर नगर से 02 जनवरी से 01 फरवरी तक रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी 22431-22432 प्रयागराज-उधमपुर में प्रयागराज से 01 से 29 जनवरी तक तथा उधमपुर से 02 से 30 जनवरी तक, गाड़ी 12275-12276 प्रयागराज-नई दिल्ली में प्रयागराज से 02 से 30 जनवरी तक तथा नई दिल्ली से 03 से 31 जनवरी तक, गाड़ी 22437-22438 प्रयागराज-आनंद विहार में प्रयागराज से 03 से 31 जनवरी तक तथा आनंद विहार से 04 जनवरी से 01 फरवरी तक एवं गाड़ी 04151-04152 कानपुर सेन्ट्रल-लोकमान्य तिलक में कानपुर से 07 से 28 जनवरी तक तथा लोकमान्य तिलक में 08 से 29 जनवरी तक एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच रहेगा।

Posted By: Inextlive