प्रशासन ने कमेटी के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलायाराजापुर दधिकांदो मेले के आयोजन में फंसा पेंच आज खत्म हो सकता है. प्रशासन ने कमेटी के पदाधिकारियों को आज वार्ता के लिए बुलाया है. इसके पहले शासन द्वारा सड़क पर कोई धार्मिक आयोजन नही होने देने की मंशा के चलते दिक्कतें बढ़ गई थीं. खुद एमएलसी केपी श्रीवास्तव को आगे आकर प्रशासन से मेले के आयोजन के लिए मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई थी. लेकिन प्रशासन ने शासन के फरमान को सुनाकर सभी का जोश ठंडा कर दिया था. हालांकि इस मामले में कमेटी का कहना है कि मेला पहले से अधिक भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इस संबंध में एमएलसी ने पर्यटन विभाग व प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि वर्षों से प्रयागराज में कीडगंज, राजापुर, तेलियरगंज आदि एरिया में दधिकांदो मेले का आयोजन किया जाता है। यहां भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की झांकियां निकलती हैं और लोग इन मेलों में परिवार के साथ शामिल होते हैं। यह मेला पूरे हिंदुस्तान में मशहूर है। उन्होंने इस मामले को सीएम तक ले जाकर मेला आयोजन के मामले को साल्व किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखकर सीएम जो निर्देश देंगे, उसके अनुरूप ही मेले का आयोजन किया जाएगा।पदाधिकारी बोले, भव्य होगा आयोजन
उधर, राजापुर दधिकांदो मेला कमेटी का कहना है कि 18 अगस्त को होने वाला राजापुर का दधिकांडो मेला पहले से भव्य होगा। पूरे म्योर रोड के हर घर पर दिवाली की तरह झालर लगाई जाएगी। भगवान को शोभा यात्रा भीं निकाली जाएगी। यह निर्णय दधिकांदो कमेटी राजापुर के पदाधिकारी ने लिया। महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया की इस बार मंच पहले से काफी बड़ा बनाया जाएगा तथा मंच के चारो तरफ भव्य रोशनी होगी। बजरंग बली की शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। इन सब में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग लिया जाएगा। नगर के जन प्रतिनिधि भी समस्या का हल निकाल रहे है। दधिकांदो कमेटी राजापुर के महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया की म्योर रोड राजापुर के प्रत्येक घर में दीपावली की तरह झालर से रोशनी की सजावट होगी। दधिकांदो मेला के पदाधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव , प्रमिल केसरवानी ,प्रभाकर मिश्रा,मनोज मिश्रा,आदि ने परंपरागत तरीके से मेले के आयोजन का निर्णय लिया है।इस संबंध में आज एक बैठक डीएम साहब ने पदाधिकारियों के साथ बुलाई है। इस बैठक के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।मदन कुमार, एडीएम सिटी प्रयागराज

Posted By: Inextlive