- यूजीसी गाइड लाइन जारी होने के बाद एक्टिव हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन

- डीएन व एचओडी की बुलाई मीटिंग, मंगलवार को होगा मंथन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आफलाइन क्लासेस के संचालन को लेकर स्टूडेंट्स की डिमांड लगातार पिछले कई दिनों से जारी थी। स्टूडेंट्स का कहना था कि जब प्रयागराज में इतना बड़ा धार्मिक आयोजन होने के साथ ही थियेटर आदि भी पूरी कैपिसिटी के साथ खोलने का निर्देश दे दिया गया है। ऐसे में यूनिवर्सिटी में भी आफलाइन क्लासेस का संचालन शीघ्र शुरू हों। स्टूडेंट्स की मांग पर अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन मौन था, लेकिन अब यूजीसी की गाइडलाइन जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। यूजीसी से इजाजत मिलने के बाद यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने सभी डीन व एचओडी की मंगलवार को मीटिंग बुलायी है। जिसमें सभी की सहमति से आफलाइन क्लासेस के संचालन, हॉस्टल में प्रवेश और लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया जा सकता है।

11 महीने बाद यूनिवर्सिटी चलेगी आफलाइन क्लासेस

मंगलवार को ऑफलाइन क्लासेस खुलने के फैसले पर अगर सहमति बन जाती है। तो 11 महीने बाद यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन क्लासेस का संचालन शुरू होगा। लास्ट इयर मार्च मंथ से ही यूनिवर्सिटी में आफलाइन एक्टीविटी पर रोक लगी थी। जो अभी तक जारी रही। पिछले दिनों ऑफलाइन क्लासेस के संचालन, हॉस्टलों में स्टूडेंट्स को प्रवेश देने के साथ ही लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर छात्र संगठन मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने वाइस चांसलर का घेराव किया था। जिसके बाद 12 जनवरी को मांगों को लेकर वाइस चांसलर आफिस का घेराव करने पहुंचे स्टूडेंट्स पर पुलिस व यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मियों ने लाठी भी बरसायी थी। जिसमें कई छात्र को चोटें आयी थी।

इसी बीच बीते फ्राइडे को बीएचयू के वाइस चांसलर प्रो। राकेश भटनागर ने 22 फरवरी से ऑफलाइन क्लासेस के संचालन व 17 फरवरी से हॉस्टल खोलने का आदेश दे दिया। यूजीसी ने भी बंद पड़ी यूनिवर्सिटी व कालेजों को खोलने का निर्देश दे दिया। ऐसे में उम्मीद है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भी जल्द ही आफ लाइन क्लासेस के संचालन की शुरुआत हो जाए।

- वीसी की अध्यक्षता में मंगलवार को एचओडी, डीन की मीटिंग बुलायी गई है। जहां ऑफलाइन क्लासेस के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला हो सकता है।

डॉ। जया कपूर

पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive