इलाहाबाद केंद्रीय विवि के सत्र 2022-23 में यूजी कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया को लेकर डिसीजन क्लीयर हो गया है. इस बार छात्रों का प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी-2022 के जरिए होगा. जिसकी जिम्मेदारी एनटीए यानी नेशनल टेस्ट एजेंसी को सौंपी गई है. सीयूईटी में शामिल होने के बाद अभ्यर्थियों को अपना नामांकन वेबसाइट ष्ह्वद्गह्ल.ह्यड्डद्वड्डह्म्ह्लद्ध.ड्डष्.द्बठ्ठ पर कराना होगा. यह प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थियों को यूनिवर्सिटी में प्रवेश हेतु अपनी वरीयता अवश्य देनी होगी.

प्रयागराज (ब्यूरो)। सीयूईटी के जरिए आवेदन करने के लिए स्टेप बाई स्टेप चलना होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को बकायदा गाइड लाइन जारी की है। अभ्यर्थियों को हिंदी या अंगे्रजी भाषाओं में से कम से कम एक भाषा चुनाव करना होगा।
अभ्यर्थियों को निम्नलिखित चार पाठ्यक्रमों (बीएएलएलबी, बीपीए, बीएफए और बीएससी गृह विज्ञान) में से अपने ऐच्छिक विषय क्षेत्र का चयन करना होगा.बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को विषय क्षेत्रों की सूची में से विषय का चयन करना होगा। भूगोल के लिए अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप स भूगोल अथवा निम्नलिखित विषयों (भौतिक विज्ञान, गणित व रसायन विज्ञान) में से किसी एक विषय का चयन करना होगा।
बीए पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों दिए हुए 26 विषयों में से कम से कम एक और अधिकतम 6 विषय क्षेत्रों का चयन कर सकते हैं।
बीएससी पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन, भू विज्ञान, जीव विज्ञान, मानव शास्त्र में से न्यूनतम दो और अधिकतम 6 विषयों का चयन कर सकते हैं।

बीकॉम पाठ््यक्रम के लिए अभ्यर्थी वाणिज्य विषय का अथवा निम्नलिखित विषयों- भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में से कम से कम दो विषयों का चयन करना होगा।
खंड तीन की सामान्य में भी अभ्यर्थियों को शामिल होना होगा। जिसमें सामान्य ज्ञान, अद्यतन घटनाक्रम, मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता व

मात्रात्मक तर्क संबंधी प्रश्न होंगे।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को अपना नामांकन कराना होगा। सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए नामांकन शुल्क 800 रुपए निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए नामांकन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेज में प्रवेश इस बार सीयूईटी क्वालीफाई करने के बेस पर ही होगा। दो अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना है। यहां प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए वरीयता फिल करना अनिवार्य होगा।
जया कपूर चड्ढा
पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive