परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप जांच में जुटी पुलिसकोतवाली थाना क्षेत्र के त्रिपौलिया बहादुरगंज इलाके में रहने वाली 35 साल की निशा मिश्र की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया. वही मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने हत्या की है. जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि निशा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बॉडी इसलिए रस्सी से उतार लिया गया था कि शायद वह जिंदा हो. मामले को लेकर देर रात तक हंगामा चलता रहा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जार्जटाउन के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एएन त्रिपाठी की बेटी निशा की शादी वर्ष 2011 में त्रिपोलिया बहादुरगंज के रहने वाले शशिधर मिश्र के साथ हुई थी। शशि का परिवार महंत है। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि निशा फंदे से लटक गई है। निशा के मायले वाले और पुलिस पहुंची तो वह फांसी से नहीं लटक रही थी बल्कि बॉडी नीचे रखी थी। इसी बात पर हंगामा हो गया। मायके वालों ने आरोप लगाया कि हत्या हुई है। ससुराल वाले आत्महत्या की बात कहते रहे। हालांकि आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी। निशा के आठ साल का बेटा है। उसकी मौत से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौत की वजह इसी से साफ हो सकेगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive