रोड एक्सीडेंट में शुक्रवार को कार सवार सप्लाई इंस्पेक्टर अशोक कुमार गुप्ता की मौत हो गई. हादसा सोरांव एरिया में प्रतापगढ़ रोड हुआ. हादसे को देख लोग दौड़ पड़े. पब्लिक को आते हुए देखकर बस छोड़कर चालक भाग निकला. पुलिस द्वारा घटना की खबर परिवार को दी गई. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज कर पुलिस चालक की तलाश में जुट गई. देर शाम तक चालक का कुछ पता नहीं चल सका था.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अशोक कुमार गुप्ता शहर स्थित गोविन्दपुर के निवासी थे। बताते हैं कि वह प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज में सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। शुक्रवार को ड्यूटी पर वह कार से रानीगंज जा रहे थे। कार लेकर वे प्रतापगढ़ हाईवे पर सोरांव एरिया में पहुंचे थे। इसी बीच प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस पर चालक नियंत्रण खो बैठा। चालक के नियंत्रण खोते ही बस कार से जा टकराई। इस हादसे में सप्लाई इंस्पेक्टर अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास रहे लोग दौड़े तो चालक बस छोड़कर भाग निकला। पब्लिक द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। सोरांव पुलिस घर वालों को सूचना देते हुए उन्हें लेकर एसआरएन हॉस्पिटल पहुंची। हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंचे तो कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

पूछताछ में पता चला कि वह सप्लाई इंस्पेक्टर थे। परिवार वालों को सूचना देने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। बस मालिक और उसके चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है।अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक सोरांव

Posted By: Inextlive