नैनी सेंट्रल जेल में तैनात पीएसी के जवान विपिन तिवारी 25 की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई. उसकी मौत की खबर सुनते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. पत्नी के रोने की आवाज सुनकर जेल की महिला सिपाही भी पहुंची गईं. जानकारी होने पर नैनी पुलिस पहुंची और छानबीन की. शाम के वक्त सूत्र ने बताया किया पोस्टमार्टम में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. ऐसी स्थिति में डॉक्टरों को बिसरा प्रिजर्व करना पड़ा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पीएसी 25वीं बटालियन रायबरेली में तैनात विपिन तिवारी की करीब डेढ़ साल पूर्व शादी हुई थी। नैनी सेंट्रल जेल की कॉलोनी में वह पत्नी के साथ रहता था। करीब दो साल से वह जेल सुरक्षा की ड्यूटी में था। मूल रूप से वह सुल्तानपुर जिले के बंधुआ थाना क्षेत्र स्थित पंडवापुर का रहने वाला था। उसके पिता सुरेश तिवारी व परिवार के अन्य लोग गांव में ही रहते थे। चार भाई व एक बहन में तीसरे नंबर पर रहा विपिन मंगलवार को ड्यूटी कर आवास पर पहुंचा। नैनी पुलिस के मुताबिक पत्नी ने बताया कि घर पहुंचा तो अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। यह देख उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से पत्नी चीख पड़ी। जेल प्रशासन भी सन्नाटे में आ गया। अब बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस द्वारा दी गई खबर सुल्तानपुर से पहुंचे उसके पिता व भाई नीरज तिवारी सहित अन्य की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

पीएसी के जवान की अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई। वह जेल कॉलोनी में पत्नी संग रहता था। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण क्लीयर हो सकेगा।सुरेंद्र कुमार वर्मा थाना प्रभारी नैनी

Posted By: Inextlive