शाहगंज में छात्रा समेत दो ने की आत्महत्या कैण्ट इलाके में छात्रा फांसी के फंदे पर झूलीघरवाले भी नहीं बता सके मौत का कारण जांच-पड़ताल में भी पुलिस को नहीं मिलता कोई ठोस जानकारी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मौत आसान और जिंदगी कठिन होती जा रही है। मंगलवार को कुछ ऐसा ही होता दिखा जब दो छात्राओं समेत तीन ने आत्महत्या कर ली। शाहगंज में भाई से विवाद होने पर बहन ने मौत को गले लगा लिया तो आर्थिक तंगी से जूझ रहे पान विक्रेता ने फांसी के फंदे पर लटकर कर अपनी जान दे दी। वहीं, कैण्ट इलाके में एक छात्रा ने फांसी लगाई मगर घरवाले घटना को लेकर कुछ स्पष्ट कारण पुलिस को नहीं बता सके।

छात्रा ने लगा ली फांसी
शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित मालगोदाम कालोनी में राजकुमार त्रिपाठी परिवार के साथ रहते हैं। राजकुमार रेलवे में क्लर्क हैं। मंगलवार सुबह घरवालों की नींद खुली तो बेटी श्रद्धा (16) फांसी के फंदे पर लटक रही थी। बेटी का हाल देख घरवालों में चीख पुकार मच गई। मां माया का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोनों भाई और पिता भी रोने बिलखने लगे। पता चला कि श्रद्धा का रात में भाई से विवाद हुआ था। शायद इसी बात से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची शाहगंज पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

12 वीं की छात्रा ने लगाई फांसी
कैण्ट थाना क्षेत्र में सीडीए पेंशन के पास रहने वाले मकसूद अहमद प्राइवेट काम करते हैं। मंगलवार सुबह घरवाले उठे तो देखा कि बेटी अक्सा मकसूर फांसी के फंदे पर लटक रही थी। अक्सा मकसूर 12 वीं की छात्रा थी। घरवाले अक्सा को फांसी के फंदे पर लटकता देख दंग रह गए। परिजनों का रोना बिलखना सुनकर पड़ोसी इक_ा हो गए। सूचना पर कैण्ट पुलिस पहुंच गई। घरवाले घटना का कोई कारण नहीं बता पाए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मां खुर्शीद जहां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पान विक्रेता ने लगाई फांसी
शाहगंज थाना क्षेत्र के दोंदीपुर के रहने वाले मिर्जा अख्तर बेग (65) पान विक्रेता थे। अख्तर की लीडर रोड पर राधेश्याम पाल मार्केट में पान की दुकान थी। मंगलवार सुबह वह पान की दुकान पर पहुंचे। दुकान खोली। दोपहर में अख्तर मार्केट में चैनल के ऊपरी हिस्से से बंधी रस्सी से लटक रहे थे। देखते ही देखते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। जानकारी पर शाहगंज पुलिस पहुंच गई। मामला संदिग्ध देख फोरेंसिक टीम बुला ली गई। अख्तर के तीन बेटियां और एक बेटा है। सूचना पर घरवाले भी रोते बिलखते पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आर्थिक दिक्कत की वजह से अख्तर इन दिनों परेशान चल रहे थे।

छात्रा ने आत्महत्या की है। परिवार वालों से पता चला कि रात में छात्रा का उसके भाई से विवाद हुआ था। घरवालों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसकी वजह से घटना हो गई। पान विक्रेता के बारे में घरवालों ने बताया कि वह इन दिनों आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था।
मुदित राय, थाना प्रभारी शाहगंज

Posted By: Inextlive