तीन दिन में तेरह मामले आने से कोरोना के मामले घटने का नाम नही ले रहे हैं. शुक्रवार को 46 दिन बाद एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई. एसआरएन में भर्ती कैंसर मरीज कोरोना पीडि़त था. शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया. वहीं पांच नए कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद शहर में एक्टिव केसेज की संख्या 20 हो गई है. तीन दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या तेरह पहुंच गई जो चिंता का विषय बना हुआ है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इसके पहले इसी साल 6 मार्च को कोरोना से एक मौत दर्ज की गई थी। कोरोना के लगातार बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग का सिरदर्द बढ़ा रहे है। अधिकारियों का कहना है कि रैपिड रिस्पांस टीमों को एक्टिव किया जा रहा है। जो भी पाजिटिव आएंगे उनको आइसोलेशन में रखा जा रहा है। गंभीर रोगियों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। हल्के लक्षण वाले होम आइसोलेशन में रहेंगे।

Posted By: Inextlive