पीडब्ल्यूडी के धीमे कार्य को देखकर जताई नाराजगी मैन पावर बढ़ाने के निर्देश माघ मेला शुरू होने में एक माह से कम का समय बचा है लेकिन तैयारियां सुस्त चाल से चल रही हैं. पीडब्ल्यूडी द्वारा मोरी और त्रिवेणी मार्ग पर धीमी कार्य गति को देखकर मंगलवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने नाराजगी जताई. वह माघ मेला की तैयारियों का निरीक्षण करने निकले थे. इस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता को कड़ी चेतावनी दी. अन्य विभागों की की चाल भी सुस्त पाए जाने पर उन्होंने सभी को बीस दिसंबर तक काम खत्म करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पीडब्ल्यूडी को मैन पॉवर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.


प्रयागराज ब्यूरो । इसके पहले कमिश्नर ने माघ मेला के कार्याे की प्रगति की आईसीसीसी में समीक्षा बैठक की। जल निगम द्वारा पेयजल पाइप लाइन के बिछाने के कार्य का सत्यापन थर्ड पार्टी एजेंसी से कराने के निर्देश दिए। अगर पाइप लाइन बिछाने का काम सत्यापन में सब स्टैंडर्ड मिला तो जल निगम के बिल पर कटौती की जाएगी। इसके अलावा माघ मेला इस बार तीर्थयत्रियों के रहने के लिए 500 बेड की डारमेट्री की व्यवस्था होगी। यह सुविधा छह जनवरी पौष पूर्णिमा से लेकर 26 जनवरी बसंत पंचमी के स्नान तक रहेगी।बनेंगे दस फैसिलिटेशन सेंटर
मेले में 10 फैसिलिटेशन सेंटर बनाए जाएंगे, जहां से कोई भी मेला संबंधित जानकारी ले सकता है। बेहतर मोबाइल नेटवर्क के लिए पिछली बार से अधिक टावर्स लगाए जाएंगे। इस वर्ष सभी वेंङ्क्षडग जोंन में एकरूपता दिखाई पड़ेगी, जो कि एक थीम पर सजाए जाएंगे। हर सेक्टर में एलईडी लगाई जाएगी, जिस पर पौराणिक कथाओं के साथ सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा सभी संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर डिस्प्ले किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive