चौकी इंचार्ज राजरूपपुर पर देर रात गिरी गाज धूमनगंज थाना प्रभारी से भी जवाब तलब


प्रयागराज ब्यूरो । राजरूपपुर में महीनों से खुलेआम चल रहे हुक्काबार पर रविवार शाम डीसीपी नगर द्वारा टीम के साथ छापेमारी की गई। मौके से कुल चार लोग पकड़े गए। इन चारों के खिलाफ धूमनगंज थाने में देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। एडीसीपी श्रवणन टी के मुताबिक चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है। जबकि थाना प्रभारी धूमनगंज से जवाब तलब हुआ है।चकिया के गुफरान का था हुक्का बार
धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर चौकी से थोड़ी दूर स्थित एक बिल्डिंग में हुक्कार बार बेधड़क चल रहा था। हर पल यहां कस मारने वालों का जमावड़ा लगा रहता था। इस बात की भनक लगने के बाद रविवार रात डीसीपी नगर दीपक भूकर द्वारा पूरी टीम के साथ छापामार कार्रवाई की गई। टीम को मालूम चला कि यह हुक्का बार चकिया निवासी गुफरान नामक शख्स का है। मौके पर मौजूद फरहान, फराज, अदनान व बंस मेहरोत्रा सहित चार लोग पकड़े गए। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। देर रात बताया गया कि चौकी इंचार्ज महेश मिश्रा को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। प्रकरण में थाना प्रभारी से भी जवाब मांगा गया है।

हुक्का बार छापामार कार्रवाई की गई है। मामले में धूमनगंज थाने में चार के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की बात हमारे संज्ञान में नहीं है।नरसिंह नारायण सिंह, एसीपी धूमनगंज

Posted By: Inextlive