अब 20 मई तक अपलोड करने का मौका, डीआईओएस ने की थी समय बढ़ाने की मांग

यूपी बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के सत्र 2020-21 के अर्धवार्षिक और प्री बोर्ड परीक्षा के अंकों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की डेट बढ़ा दी है। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से सभी जिलों के डीआईओएस को लेटर भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि स्कूल अब 20 मई की शाम तक अपने यहां के दसवीं बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स के मा‌र्क्स बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। बोर्ड सचिव ने सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश दिया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्कूलों की ओर से ना की जाए। इसका डीआईओएस विशेष ध्यान दें। जिससे समय से सभी जानकारी बोर्ड तक पहुंच सके।

पहले 24 घंटे का मिला था समय

यूपी बोर्ड की ओर से 17 मई को जारी पत्र में पहले 18 मई की शाम तक दसवीं के सभी स्टूडेंट्स के हाफ इयरली और प्री बोर्ड के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा गया था। डीआईओएस की ओर से 17 मई की दोपहर बाद स्कूलों को पत्र भेजा गया। जिसके बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया। स्कूलों के प्रिंसिपल का कहना था कि इतनी शार्ट नोटिस पर सभी स्टूडेंट्स के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना संभव नहीं है। स्कूलों की समस्याओं को देखते हुए बोर्ड के सचिव की ओर से अंकों के अपलोड करने की डेट बढ़ाते हुए उसे 20 मई की शाम तक कर दिया गया। उधर बोर्ड की ओर से दसवीं बोर्ड परीक्षा के जिस प्रकार अंक अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। उसके बाद से ये अटकले लगने लगी कि सीबीएसई और सीआईएसई की तर्ज पर यूपी बोर्ड भी दसवीं के स्टूडेंट्स को प्रमेाट कर सकता है। हालांकि इस पर फैसला 20 मई के बाद शासन की ओर से होने वाली मीटिंग में लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive