ऑनलाइन आवेदन में आ रही दिक्कत को देखते हुए चयन बोर्ड ने लिया निर्णय

एक मई तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड इंटर कालेजों में टीजीटी-पीजीटी टीचर्स की भर्ती के लिए चल रहे आवेदन की डेट फिर बढ़ा दी गई। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है। जिसमें अभ्यर्थियों को ऑन लाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई तक कराया जा सकता है। बोर्ड की ओर से ये निर्णय ऑन लाइन आवेदन के दौरान ई परीक्षा पोर्टल के सुचारू ढंग से कार्य नहीं करने के कारण हो रही दिक्कत को देखते हुए उठाया गया है। बोर्ड ने ऑन लाइन आवेदन की डेट 10 दिन बढ़ाई है। इस संबंध में उप सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से निर्देश जारी किया गया है।

3 मई तक जमा कर सकेंगे फीस

ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ाने को लेकर बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में ऑन लाइन फीस जमा करने की नई डेट अब 3 मई कर दी गई है। साथ ही 5 मई तक आवेदन के फाइनल सबमिट करने का आखिरी मौका अभ्यर्थियों के पास होगा। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 15 मार्च को टीजीटी-पीजीटी टीचर्स की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। उसके बाद से ही लगातार ऑन लाइन आवेदन और फीस जमा करने में अभ्यर्थियों को दिक्कत आ रही थी। यहीं कारण बोर्ड की ओर से फिर से डेट बढ़ाई गई है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि ऑन लाइन आवेदन के लिए ये आखिरी मौका होगा। 5 मई के बाद किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होगे।

Posted By: Inextlive