महिला कांस्टेबल की तहरीर पर दरोगा समेत उसकी पत्नी पर भी हुआ मुकदमाआरोपित को गिरफ्तार कर जार्जटाउन पुलिस ने शनिवार को भेजा जेल मनचले दरोगा महेशचंद्र निषाद को गिरफ्तार कर जार्जटाउन पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. एक महिला सिपाही पर उसकी नियत खराब हो गई थी. उसके द्वारा उस सिपाही से जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की गई. कांस्टेबल ने केस दर्ज कराने की बात कही तो उसके होश उड़ गए. अपनी नौकरी व शाख पर आई तो कांस्टेबल के सामने गिड़गिड़ाने लगा. बात मालूम चली तो दरोगा की पत्नी भी पति की हरकतों को लेकर कांस्टेबल से माफी मांगने लगी. लेकिन दरोगा की हरकत से परेशान कांस्टेबल ने एसएसपी से शिकायत कर दी. एसएसपी के आदेश पर दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गाजीपुर जिले की रहने वाली कांस्टेबल की पोस्टिंग यहां थाने पर है। कांस्टेबल द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक आरोपित दरोगा महेशचंद्र निषाद भी 2019 से 2022 तक उसी थाने पर तैनात था। बताते हैं कि हाल ही में एसएसपी द्वारा उसे सस्पेंड किया गया था। इन दिनों आरोपित दरोगा पुलिस लाइन में था। कांस्टेबल ने तहरीर में बताया कि एक ही थाने पर तैनात होने की वजह से दोनों में बातें हुआ करती थीं। वर्ष 2020 में आरोपित ने कांस्टेबल को अपना जूता दिया था। उस जूते को वापस करने के लिए कांस्टेबल दरोगा महेशचंद्र निषाद पुलिस चौकी अल्लापुर गई थी। दरोगा चौकी के बगल में ही आवास बना रखा था। कांस्टेबल जूता देने के लिए उसे फोन की। इस पर आरोपित उसे कमरे के अंदर आने के लिए आवाज दिया। विश्वास में कांस्टेबल उसके आवास में चली गई। बताई कि थोड़ी देर तक बैठने के बाद वह लौटने के लिए दरवाजे की तरफ बढ़ी तो दरोगा उसे पीछे से पकड़ कर जबरदस्ती करने लगा। उसका मुंह दबाकर छेड़खानी करता रहा। किसी तरह उसके चंगुल से खुद को छुड़ा कर कांस्टेबल भागकर रूम से बाहर आई और मुकदमा लिखाने की बात करने लगी। इस बीच दरोगा लगातार माफी मांगता रहा।
मना करने के बावजूद आरोपित उसके पास फोन करता और बातें होती रहीं। इस बीच कांस्टेबल का मोबाइल नंबर आरोपित दरोगा से उसकी पत्नी बिन्दू देवी ले ली और बातें करने लगी। दरोगा की हरकतों के बारे में कांस्टेबल उसकी पत्नी को बताई तो वह भी पति की तरफ से माफी मांगने लगी। इधर कुछ दिनों से किसी बात को लेकर उसकी पत्नी ने भी बात करना बंद कर दिया। इस बाबत जानकारी के लिए जब कांस्टेबल 19 मई को आरोपित दरोगा महेशचंद्र के पास वह फोन की तो वह बताया कि उसकी पत्नी गाली दे रही और मारने की बात कह रही। इस पर वह उसकी पत्नी के पास फोन की तो वे गालियां देने लगी। आरोप है कि दरोगा महेशचंद्र ने भी उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस आरोपित दरोगा महेशचंद्र निषाद व उसकी पत्नी बिन्दू देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जार्जटाउन पुलिस द्वारा शनिवार दोपहर आरोपित दरोगा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

एक कांस्टेबल द्वारा दी गई तहरीर पर जार्जटाउन में आरोपित दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उसी मामले में आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।अजीत सिंह चौहान, सीओ कर्नलगंज

Posted By: Inextlive