हर तीसरे दिन छा रहा अंधेरा, पानी को तरसे
- 15 दिनों में चार बार से ज्यादा झलवा, भीटी और असरावल एरिया में आ चुका है ट्रांसफार्मर में फॉल्ट
- 24 घंटे बाद ठीक हुआ फाल्ट, नहीं पूरी हो पा रही नींद, अधिकारी नहीं उठाते फोन देवघाट झलवा, भीटी और असरावल एरिया में हर तीन दिन में ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने से पब्लिक परेशान हो रही है। फाल्ट आने पर एक-दो घंटे नहीं बल्कि 24 घंटे से अधिक का समय ठीक होने में लग जा रहा है। जिसके चलते लोगों की रात की नींद छिन गई है। शनिवार रात को भी अंधेरा छाया रहा। रविवार शाम को जाकर बिजली आपूíत बहाल की गई। यहां रहने वाले लोगों की माने तो बिजली आपूíत ठप हुई तो शिकायत के लिए विभाग के अफसरों के पास फोन किया गया। लेकिन किसी भी अधिकारी का फोन नहीं उठा। वर्क फ्रॉम होम में दिक्कतकोरोना संक्रमण के कारण ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम मोड में काम कर रहे हैं। ऐसे में देवघाट झलवा, भीटी और असरावल एरिया में बिजली के आने-जाने यह लंबे समय तक कटे रहने के कारण लोगों को वर्क फ्रॉम में समस्या आई। पिछले 15 दिनों में चार बार से ज्यादा इस एरिया में ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आ चुका है।
कटियामारी से बन रही समस्याबिजली विभाग के अफसरों की मानें तो इस क्षेत्र का जल्द ही ट्रांसफार्मर लोड बढ़ा दिया जाएगा। क्योंकि ट्रांसफार्मर लोड से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल हो रहा है। यही नहीं इस क्षेत्र में कटिया लगाने कि भी बात अधिकारी द्वारा बताया गया। जिसके चलते आए दिन ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आ जाता है। ऐसे में लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है और घर में इस्तेमाल करने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के हिसाब से लोड बढ़ाने की जरूरत है। जिससे विभाग को पता चल सके कि क्षेत्र में कितना लोड है। उस हिसाब से ट्रांसफार्मर लगाया जा सके।
उपभोक्ताओं की ओर से लोड से ज्यादा उपकरण का उपयोग किया जाता है, जिस वजह से ट्रांसफार्मर फाल्ट की समस्या अधिक आ रही है। विनोद गंगवार, मुख्य अभियंता