बाइक चोर लंबू गैंग के आठ गुर्गों को करछना पुलिस ने किया गिरफ्तार दस बाइक बरामदपकड़ा गया बाइक चोर लंबू गैंग काफी शातिर निकला. गैंग शादी विवाह में डीजे बजाया करता है. बुकिंग में गैंग के गुर्गे डीजे के साथ जाते थे. बारात में सरगना डीजे बजाने में लग जाता था इस बीच गुर्गे वहां खड़ी बाइक को मौका पाते ही पार कर दिया करते थे. मास्टर कुंजी वह हैंडिल का लॉक खोल लिया करते थे. बारात से चुराई गई बाइक को गैंग के गुर्गे एक दो डिजिट नंबर चेंज करके अपने घर ही खड़ी कर दिया करते थे. सरगना गैंग से नाबालिगों को जोड़कर ट्रेनिंग दिया करता था. चोरी की ज्यादातर बाइक वह नाबालिगों के घर ही खड़ी किया करते थे. यह बात गैंग के सरगना समेत आठ लोगों को करछना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सामने आई. एसपी यमुनापार ने इस पूरी घटना का खुलासा किया. इनके कब्जे से चोरी की दस बाइक और तमंचा आदि बरामद हुए हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस लाइंस में खुलासा करते हुए एसपी यमुनापार ने करछना पुलिस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात फोर्स के साथ थाना प्रभारी गश्त पर थे। खबर आई कि बरइवा चौराहे के पास कुछ संदिग्ध आपस में बातें कर रहे हैं। पुलिस पहुंची तो सभी गाड़ी देखते ही छिपने लगे। इंस्पेक्टर व साथ रहे जवानों ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पुलिस द्वारा सख्ती से तलाशी ली गई। इनके पास से तमंचा व कुछ अन्य सामान बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम राहुल दुबे उर्फ लंबू निवासी बेनीपुर बड़ीबारी कौंधियारा और दूसरे ने सोनू उर्फ सर्वेश पांडेय निवासी नचकोल का पूरा कुलमई थाना करछना बताया। इनके कब्जे से दो बाइक बरामद की गई जो छानबीन में चोरी की निकली। चोरी की बाइक मिलने के बाद पुलिस अपने पर आई तो लंबू ने पूरे गैंग के गुर्गों का नाम कबूल दिया। इसके बाद गैंग के कुछ छह गुर्गे और गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए इन आठों चोरों से बरती गई सख्ती के बाद चोरी की कुल दस बाइक बरामद हुई। इन गुर्गों में वह शातिर भी शामिल हैं जो चोरी की बाइक अपने घर पर खड़ी करके कस्टमर की तलाश किया करते थे। इनमें एक नाबालिग का भी नाम शामिल है। चुराई गई बाइक को गैंग दस से पांच हजार रुपये में बेचा करता था। प्राप्त इन पैसों को आपस में बांट कर सभी ऐशोआराम किया करते थे।

गिरफ्तार गुर्गे और उनके कामराहुल दुबे उर्फ लंबू निवासी बेनीपुर बड़ी बारी थाना कौंधियारा सरगनासोनू उर्फ सर्वेश पांडेय निवासी नचकोल का पूरा कुलमई थाना करछना राइट हैंडसंजय सोनकर उर्फ रवि निवासी बराव थाना करछना गैंग का गुर्गानिखिल उर्फ श्रवण शुक्ला निवासी बसहवा का पूरा कुलमई थाना करछना गाडिय़ों का सौदेबाजअरुण पांडेय निवासी नचकोल का पूरा कुलमई थाना करछनापंकज निषाद निवासी बेनीपुरडीह थाना कौंधियाराधर्मेंद्र उर्फ दीपक कोल निवासी बेनीपुर मोहरराम थाना कौंधियाराएक नाबालिग भी गैंग में पकड़ा गया है, सरगना उसे बाइक चोरी की टिप्स दे रहा थायह बाइक चोरों का बेहद शातिर गैंग है। चूंकि सरगना डीजे चलाया करता था इसलिए सभी उसी के साथ बारात जाया करते थे। बारात में सभी के व्यस्त होने पर गुर्गे एकांत में खड़ी बाइक को चुराकर निकल जाते थे।सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive