मरीज को डिस्चार्ज करने का कारण बताना जरूरी डिप्टी सीएम बोले हर साल आने वाली बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए प्रयागराज में बांध बनेगा. इस बात का भरोसा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में दिलाया. उन्होंने कहा कि अब सीएचसी या किसी अन्य अस्पताल से मरीजों को रेफर करने पर रजिस्टर पर कारण लिखना होगा. जैसे उस मर्ज के डाक्टर नहीं हैं सुविधा में क्या कमी है या कोई अन्य वजह. इससे पहले बांध बनाने के मामले इलाहाबाद उत्तरी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयई ने उन्हें बताया कि समस्या से निपटने के लिए प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया जा चुका है. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मंजूरी भी मिल जाएगी. बेगम बाजार में सेना और स्थानीय प्रशासन के बीच फंसे आरओबी के लिए भी डिप्टी सीएम ने बाधाओं को दूर कराने की बात कही.



प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कानून का राज है। गुंडे माफिया जेल में हैं। उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहे हैं। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, जिला अध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती ने उनका अभिनंदन किया। भाजपा के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। इसमें कहा कि मु_ीगंज स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में जर्जर हो चुके अशोक स्तंभ को ठीक कराया जाए। भाजपा की वरिष्ठ पार्षद किरन जायसवाल ने भी ज्ञापन देकर बताया कि बंधवा हनुमान मंदिर के पास नाली का गंदा पानी बह रहा है। इसके अतिरिक्त यमुना पर फ्लोङ्क्षटग रेस्टोरेंट बनाने के प्रस्ताव को वापस लेने का भी आग्रह किया जिससे श्रद्धालुओं की भावना न आहत हो। मनकामेश्वर मंदिर के पास व सरस्वती घाट के पास वाहनों से पार्किंग शुल्क न लेने की भी मांग की। यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म डूडा व एसडीएम कार्यालय में पेङ्क्षडग रहता है। इसके अतिरिक्त शहर की सीएचसी व पीएचसी की दशा सुधारने का भी आग्रह किया। स्वरूपरानी मेडिकल अस्पताल की अव्यवस्थाओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया। विशेष रूप से स्ट्रेचर की कमी, डाक्टरों द्वारा महंगी दवाएं लिखने, अस्पताल परिसर में दलालों के घूमने, एमआरआई, सीटी स्कैन आदि के लिए दो महीने बाद की तारीख दिए जाने की जानकारी दी।

Posted By: Inextlive