- ब्वॉयज हाई स्कूल से साइकिल रैली को दिखाई गई हरी झंडी
प्रयागराज ब्यूरो ।जैसा सोचा था उससे भी जबरदस्त हुआ बाइकाथन सीजन 15 का आगाज। मार्निंग में सड़कों पर हजारों पार्टिसिपेंट साइकिल लेकर उमड़े तो देखने वालों की आंखें फटी रह गईं। साइकिलों के सैलाब को थामने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को जमकर पसीना बहाना पड़ा। दस किमी साइकिलिंग कर लोगों ने समाज को फन और फिटनेस का मैसेज दिया। रैली पूरी होने के बाद मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बच्चों ने लकी ड्रा के जरिए आकर्षक इनाम भी जीते।झंडी दिखाते ही मारे पैडल
रविवार मार्निंग बीएचएस के गेट नंबर दो से अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। फ्लैग आफ चीफ गेस्ट वरिष्ठ सदस्य उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड एवं प्रदेश अध्यक्ष किन्नर अखाड़ा (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि (टीना मां), यूनाइटेड मेडिसिटी के एचओडी डॉ। प्रमोद कुमार, जीएम मनीष कुमार, एसबीआई के डीजीएम श्रीतुला निवास, जेपीएल के जीएम मनीष चतुर्वेदी, डीजे आई नेक्स्ट के संपादक श्याम शरण श्रीवास्तव शामिल थे। फ्लैग आफ के बाद रैली एमएनएनआईटी, बालसन चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा होते हुए वापस बीएचएस पहुंची।बने लकी ड्रा के विनर
मंच पर जोरदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान इलाहाबाद डांस एकेडमी, केडी ग्ऱप, इंडियन डांस एकेडमी और रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में बच्चों ने एक से बढ़कर परफार्मेंस दी। परफार्मेँस देने वालों में शालिनी भारतीया, प्रशांत पांडेय, मो। फैज, राजन कुमार, शानवी जायसवाल, शांतनु पांडेय, गुंजन शर्मा, अक्षय वर्मा, दादा पांडेय, अभिषेक गुप्ता, प्रिया सोनी, तनिष्क जायसवाल, यश जायसवाल, शुभम भारतीया, आशुतोष गुप्ता, शांतनु कसेरा और सिद्धार्थ शामिल रहे। इसके बाद लकी ड्रा के जरिए बच्चों ने कई आकर्षक इनाम जीते। इनमें बीबीएस शिवकुटी के ऋषभ मिश्रा और देव कुमार यादव सहित ईसीसी के औसाफ खान ने साइकिल जीतकर बाजी मारी। अन्य लकी ड्रा के जरिए अजीत विश्वकर्मा, अनिरुद्ध यादव, यश त्रिपाठी, शाश्वत ने भी कई अट्रेक्टिव प्राइज अपने नाम किए। इन सभी को बाकी पार्टिसिपेंट्स ने ताली बजाकर इस्तकबाल किया। इन सभी को महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि, मेयर गणेश केसरवानी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस आयोजन जरिए समाज को कई फायदे हैं। शरीर स्वस्थ रहता है और वातावरण में पाल्यूशन का लेवल घटाने में साइकिल का अहम योगदान हो सकता है। एंकरिंग नुपुर ने की। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद से नागेंद्र सिंह, आर्किटेक्ट एसोसिएशन से सचिव विशाल खरे, लायंस क्लब इलाहाबाद संगम से ऋषि सेठी, वसुधा फाउंडेशन से मैथिली सिंह, बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रयागराज व्यापार मंडल से जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी, महिला प्रभारी शिखा खन्ना, नगर अध्यक्ष महिला सुनीता चोपड़ा और चेयरमैन मनीष गुप्ता, एसबीआई मेन ब्रांच के चीफ मैनेजर समीर गांधी, कैट प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल, बैंक आफ इंडिया से मैनेजर विकास डे आदि उपस्थित रहे। स्पांसर्स जो हुए सम्मानितओमिनीजेल- आस्था मेडिकल्स से रजनीश, बालाजी इंटरप्राइजेज से अमित तिवारी, सुनील मेडिकल स्टोर से अनिल दुबे, उदय फार्मा से शोभित, विकास फार्मा एजेंसी से विकास वैश्य, अग्रवाल दवा केंद्र से पंकज अग्रवाल और इकनामिक फार्मा एंड राज ब्रदर से हामिदयूनाइटेड मेडिसिटी- डॉ। प्रमोद, मेडिकल डायरेक्टर, डॉ। नीलेश पांडेय, जीएम मार्केटिंग मनीष यादव, प्रखर, आलोक, ओम प्रकाश, विनीत गौतम, आकाश निर्मलमहारानी ग्रीन टी- मयंक बंसल, डायरेक्टरएसबीआई- तुला श्रीनिवास, डीजीएमसरस्वती हीरो- अंकित राज, डायरेक्टरचंद्रा स्कैनिंग- प्रवीण चंद्र श्रीवास्तवश्याम डेयरी प्रोडक्ट्स- वाईपी सिंह, जीएम प्लांटअनमोल बिस्किट- अतुल जायसवाल, विद्या नंद सिंहफाईजाइट मीडिया- नेहा सिंह, फाउंडर एंड सीईओराल्को टायर- रवि प्रकाश, सीनियर एरिया मैनेजर, अखिल खरे मैनेजरसुपर क्लाइमेक्स- मारुफ
एवन साइकिल- हरदीप सिंहदैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से काफी सराहनीय इवेंट रहा। बड़ी संख्या में बच्चों ने साइकिल चलाकर खुद को फिट रखने और वातावरण को स्वस्थ रखने की मुहिम में अपनी भागीदारी निभाई। वर्तमान में हम सभी इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट््स और ईट राइट इंडिया मुहिम को भी चला रहे हैं। मेरा मानना है कि जमकर साइकिल चलाएं, उचित और शुद्ध भोजन का सेवन करें और मोटे अनाज को अपनाएं तो सेहत ज्यादा अच्छी हो सकती है। बाइकाथन इवेंट देखकर लगा कि आज भी युवा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। ममता चौधरी, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय प्रयागराज