साइबर क्राइम: जाल से बचना मुश्किल
प्रयागराज
साइबर अपराधियों के जाल से बच पाना मुश्किल हो गया है। साइबर अपराधी आए दिन अपना खेल कर दे रहे हैं। कोतवाली एरिया की नेहा को गिफ्ट का झांसा देकर ठग लिया गया तो करेली एरिया के फहीम को पार्ट टाइम बिजनेस का फायदा बताकर ठग लिया गया। वहीं, एक पूर्व सैन्य अफसर का एटीएम बदलकर रकम निकाल ली गई।
ऑनलाइन शॉपिंग के लिंक
कोतवाली एरिया के उत्तम विहार कालोनी निवासी नेहा के पास एक फोन आया। कॉलर ने फ्लिप कार्ट से ऑन लाइन शापिंग करने पर गिफ्ट का झांसा दिया। इसके बाद उसने फ्लिप कार्ट का एक लिंक नेहा को भेजा। नेहा ने लिंक को टच किया। जिसके बाद एक एक ओटीपी आई। ओटीपी की डिटेल कॉलर ने ले ली। इसके बाद नेहा के मोबाइल पर मैसेज आया। मैसेज देखकर नेहा का माथा ठनक गया। मैसेज 47 हजार रुपये कटने का आया था। नेहा ने काफी देर तक माथा पच्ची की। इसके बाद कोतवाली में जाकर तहरीर दी।
पार्ट टाइम बिजनेस के नाम पर ठगी
करेली थाना क्षेत्र के अकबरपुर के रहने वाले फहीम के पास एक फोन आया। कॉलर ने फहीम को पार्ट टाइम बिजनेस का ऑफर दिया। फहीम को ऑफर पसंद आया। फहीम ने हामी भर दी। इसके बाद फहीम को एक टेलीग्राम गु्रप से जोड़ दिया गया। फहीम को अलग अलग टास्क दिया गया। इसके बाद जब फहीम को पैसे मिलने का समय आया तो उससे एकाउंट खोलने को लेकर पैसे ट्रांसफर कराए गए। फहीम से दो लाख साठ हजार रुपये ले लिए गए। इसके बाद जब फहीम को अपनी रकम नहीं मिली तो उसने करेली थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।
बदल दिया एटीएम कार्ड
मनौरी धूमनगंज के रहने वाले पूर्व सैन्य अधिकारी शिवा लाल सेन इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। वहां पर एटीएम मशीन नहीं चली। जिस पर एक युवक ने सहयोग की बात कही। शिवा लाल ने अपना एटीएम उसको दे दिया। युवक ने प्रासेस किया, मगर प्रासेस फेल हो गया। इस दौरान युवक ने शिवा लाल का एटीएम बदल लिया। जबकि प्रासेस के समय उसको कोड का पता चल गया था। शिवा लाल के जाने के बाद युवक ने शिवा लाल के एटीएम से 37 हजार रुपये निकाल लिया। जब शिवा लाल को मैसेज आया तो उन्हें रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई। शिवा लाल ने धूमनगंज थाने में शिकायत की है।
सावधानी बरतें वरना लुट जाएंगे
- फोन पर किसी भी ऑफर को स्वीकार न करें।
- व्हाट्स एप पर आने वाले लिंक को टच न करें।
- मोबाइल पर आने वाली किसी ओटीपी की जानकारी न दें।
- अनजान नंबर से आने वाली कॉल को इंटरटेन न करें।
- फोन करने वाले के बताने पर अपने मोबाइल पर कोई एप डाउनलोड न करें।
- कर्नलगंज के अजय सिंह के खाते से एक लाख रुपये गायब हो गए। मामले में केस दर्ज है।
-चकिया के संजय गौड़ के खाते से 52 हजार रुपये गायब कर दिए गए। संजय ने ओलेक्स पर किराए पर कमरा देने के लिए विज्ञापन दिया था, इसके बाद एक फोन आया और रकम गायब हो गई। करेली थाने में केस दर्ज है।