Prayagraj Crime News: हाईकोर्ट के अधिवक्ता के साथ साइबर फ्रॉड हो गया. शेयर ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता को पौने दो लाख रुपये का चूना लगा दिया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। Prayagraj Crime News: हाईकोर्ट के अधिवक्ता के साथ साइबर फ्रॉड हो गया। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता को पौने दो लाख रुपये का चूना लगा दिया गया। अधिवक्ता को ठगी का एहसास तब हुआ जब शेयर ट्रेडिंग का झांसा देने वाले साइबर क्रिमिनल ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। अधिवक्ता ने साबर क्राइम की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही कर्नलगंज थाने में केस भी दर्ज कराया है।

ये है मामला
कर्नलगंज एरिया के सलोरी में रहने वाले मनीष शुक्ला हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। 29 जून को मनीष के पास एक फोन आया। कॉलर ने खुद को एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बताया। उसने शेयर ट्रेडिंग के जरिए किए जाने वाले इनवेटमेंट पर हर 15 दिन पर 25 प्रतिशत बढ़ाकर रिफंड देने की बात कही। अधिवक्ता मनीष को स्कीम पसंद आई। अधिवक्ता मनीष शुक्ला ने दो बार में कॉलर के बताए एकाउंट में 193200 रुपये ट्रांसफर कर दिया। अधिवक्ता ने यह रकम दो बार में ट्रांसफर की। एक हफ्ते बाद अधिवक्ता ने कथित ट्रेडिंग कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी के पास फोन किया तो उसका नंबर बंद था। कई बार प्रयास करने के बाद भी नंबर बंद बताता रहा तो अधिवक्ता को शक हुआ। कई दिन तक ट्राई करने के बाद भी कथित कस्टमर केयर अधिकारी से अधिवक्ता की बात नहीं हो पाई। जिस पर अधिवक्ता ने साइबर क्राइम की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही कर्नलगंज थाने में भी तहरीर दी। कर्नलगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। तहरीर में अधिवक्ता ने उस एकाउंट का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने रकम ट्रांसफर की। साइबर पुलिस ने एकाउंट को फ्रीज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive