-बाइक सवार बदमाशों ने लूट के लिए सरेआम बरसाई गोलियां

-फायरिंग में बाल बाल बचे वैन चालक व परिचालक

बाइक सवार बदमाशों ने लूट के लिए सरेआम बरसाई गोलियां

-फायरिंग में बाल बाल बचे वैन चालक व परिचालक

PRATAPGARH (26 May, JNN): PRATAPGARH (26 May, JNN): रोडवेज डिपो परिसर में मंगलवार को सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कस्टोडियन की गोली मार कर हत्या करने के बाद बदमाश सवा आठ लाख रुपये लूट ले गए। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। बीच बचाव के लिए दौड़ने पर बदमाशों ने कैश वैन के चालक व परिचालक पर भी फायर किया। लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

दिनदहाड़े हुई घटना

जौनपुर में महराजगंज थाना क्षेत्र के हरखपुर गद्दोपुर निवासी विनोद सिंह (फ्8) पुत्र राजेंद्र सिंह सर्विस प्रोवाइडर कंपनी चेकमेट प्राइवेट लिमिडेट कंपनी में कस्टोडियन के रूप में कार्यरत था। रोज की तरह मंगलवार दोपहर भी वह चालक परवेज अहमद पुत्र मुहम्मद हारुन निवासी बुआपुर थाना मांधाता के साथ मारुति वैन से रोडवेज एवं अन्य एजेंसियों का पैसा जमा करने के लिए निकला। पहले उसने भगवा चुंगी स्थित बजाज आलियांज कंपनी से 9ब् हजार ख्म्0 रुपये एकत्र किए। फिर रोडवेज डिपो पहुंचा। विनोद वैन से उतर कर कैश रूम में चला गया। यहां कैशियर प्रेमचंद से सात लाख ख्8 हजार फ्8ख् रुपये रिसीव करने के बाद उसे बैग में रख कर वह बाहर निकला। वहां पहले से मौजूद बाइक सवार नकाबपोश बदमाश उसके पास पहुंचा और बैग छीनते हुए विनोद को गोली मार दी।

ताबड़तोड़ गोली से मचा हड़कंप

विनोद ने बैग छीनते हुए पीछे पलटने का प्रयास किया तो बदमाश ने दूसरी गोली मार दी। गोली चलती देख वैन चालक परवेज और आलमबाग डिपो के परिचालक अविनाश दौड़े तो उन पर निशाना साधते हुए फायर किया गया, लेकिन झुक जाने से दोनों बाल-बाल बच गए। इतने में हेलमेट पहना दूसरा बदमाश बाइक लेकर पहुंचा और उस पर बैठ कर दोनों रोडवेज के बगल से गुजरी सड़क से कंपनी बाग की ओर भागने लगे। कुछ लोगों ने ललकारते हुए पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हवाई फायर करते हुए भाग निकले। लौट कर परवेज घटनास्थल पर पहुंचा और घायल विनोद को वैन पर बैठा कर जिला अस्पताल भागा। यहां इलाज के दौरान क्0 मिनट के भीतर विनोद की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एसपी बलिकरन सिंह यादव कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे और फिर जिला अस्पताल आए। जिले की सीमाएं सील कर वाहनों की चे¨कग शुरू करा दी गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। एसपी के मुताबिक टीमें गठित कर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के कस्टोडियन की हत्या कर सवा आठ लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों की सुरागरसी कराई जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम भी लगा दी गई है।

Posted By: Inextlive