वीरांगना क्लब के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण पर सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोज हिंदुस्तानी अकादमी सभागार बुधवार को किया गया. चीफ गेस्ट कविता यादव त्रिपाठी ने कहा की क्लब महिलाओं को जागरूक और शिक्षित बनाने पर काम कर रहा है. समाज के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं. विशिष्ट अतिथि स्नेह सुधा ने कहाकि महिलाओं को इस संस्था के साथ जुड़कर शिक्षित संस्कारित व स्वावलंबी बनने का प्रयास करना चाहिए.


प्रयागराज (ब्यूरो)। अध्यक्षता आनंद त्रिपाठी ने व संचालन स्नेह लता, पूनम सिंह, प्रीति सिंह व आशा ने किया। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। युगल नृत्य प्रस्तुत करने वालों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। धन्यवाद ज्ञापन पूनम सिंह ने किया। संध्या सिंह, अमिता श्रीवास्तव, कंचन श्रीवास्तव डॉक्टर शानू केसरवानी, माया द्विवेदी, नीलम चौरसिया, श्याम सुंदर सिंह पटेल, उमंग अग्रवाल, मधु अस्थाना, सुषमा रस्तोगी, सुनील चड्ढा, सीमा अरोरा, मधु कक्कड़, डॉ अंजू पांडे ,मधु मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ। वीरांगना क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अंजू जौहरी ने सभी का स्वागत किया।

Posted By: Inextlive