संस्कार भारती के पंडाल में आयोजन के पाचवें दिन हुई आकर्षक प्रस्तुतियां

संस्कार भारती के आयोजन अवलोकन तीरथराजु चलो रे में शुक्रवार को लक्ष्मी सपेरा की टीम ने जोरदार प्रस्तुति से शमा बांध दिया। प्रयागराज के बिरहा गायक रामबाबू की प्रस्तुति भी दमदार रही। इसके अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब के लोक कलाकारों ने धूम मचाई। शुक्रवार को असम और कश्मीर से आए लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे।

राजस्थान के कलाकारों की प्रस्तुति से शुरुआत

शुक्रवार की की प्रस्तुति की शुरुआत राजस्थान के परंपरागत चली और भंवरी नृत्य से हुई। राजस्थान रत्न से सम्मानित लक्ष्मी सपेरा की टीम ने अपनी पूरी प्रस्तुति में दर्शकों को सम्मोहित रखा। दल का घोड़ी नृत्य लोगों को खूब पसंद आया। हरियाणा से अनूप कुमार के नेतृत्व में आए दल ने कोरड़ा नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को झुमाया। उत्तराखंड से आए नत्थीलाल नौटियाल के ग्रुप ने घसियारी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। पंजाब की टीम ने भंगड़ा करके दर्शकों को अपने साथ खूब नचाया।

जगत गुणगान करत तोर माई

रामबाबू और साथियों ने देवी गीत, जगत गुणगान करत तोर माई से शुरुआत की और फिर फाग गीत गाकर होली का माहौल ही रच दिया। रामबाबू के साथ ढोलक पर राधेश्याम, हारमोनियम पर तेरसू लाल, करताल पर श्याम बाबू यादव, मजीरा पर राम बहादुर यादव तथा सह गायक शिव प्रसाद यादव और रणजीत सिंह रहे। आज संचालन योगेन्द्र मिश्र विश्वबंधु ने किया। समारोह में शुक्रवार को कश्मीर के पुंछ जिले से आई और असम के गौहाटी से आई लोक कलाकारों की टीम अपनी प्रस्तुति देगी।

Posted By: Inextlive