सीटी स्कैन जैसी महंगी जांच अब आसानी से हो जाएगी. वह भी महज एक रुपए के पर्चे पर. बेली अस्पताल में नई सीटी स्कैन की मशीन का उदघाटन कमिश्नर संजय गोयल ने किया. उनके साथ अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. विमलेंदु शेखर भी मौजूद रहे. कमिश्नर ने इस मौके पर इस सुविधा की शुरुआत पर प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा कि इससे आम जनता को काफी लाभ मिलेगा. वह महंगी जांच निशुल्क करा सकेंगे.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पीपीपी मोड पर हाल ही में बेली अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है। इस अत्याधुनिक मशीन की यूनिट को हड्डी रोग विभाग के बगल में स्थापित किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस एक मशीन में 32 स्लाइस की सुविधा है यानी शरीर के किसी भाग का एक साथ 32 स्कैन हो किया जा सकता है। इसके पहले जो मशीन यहां पर लगी है उसमें केवल सिर का ही सीटी स्कैन होता है। बाकी हिस्सों के सीटी स्कैन के लिए मरीज को प्राइवेट संस्थान में जाना पड़ता है।

महंगी होती है जांच
प्राइवेट संस्थानों में सीटी स्कैन की जांच 8 से 12 हजार के बीच होती है। यही कारण है कि लोग यह जांच कराने में पीछे हट जाते हैं। एमएलएन मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन जांच होती है लेकिन यहां पर मरीज अधिक होने से वेट अधिक करना पड़ता है। जबकि बेली अस्पताल में ऐसा नही है। यहां पर दो मशीन हो चुकी हैं। पहली मशीन में जांच कराने पर 500 रुपए फीस देनी पड़ती है जबकि इसमें जांच पूरी तरह से नि:शुल्क है। सबसे अहम कि अगर दूसरे सरकारी अस्पताल के डॉक्टर जांच लिखते हैं तो भी मरीज यहां जांच करा सकेंगे। इस अवसर पर अस्प्ताल की सीएमएस डॉ। किरन मलिक ने कमिश्नर को यूनिट के बारे में बताया। अधीक्षक डा। एमके अखौरी ने भी यूनिट का अधिकारियों को निरीक्षण कराया। कमिश्नर ने अस्पताल के पीकू वार्ड का भी जायजा लिया।

बेली अस्पताल में लगी सीटी स्कैन मशीन के लिए किसी भी सरकारी अस्पताल के डाक्टर पर्चे पर लिख सकते हैं। वह रोगी बेली अस्पताल में आकर मुफ्त में अपना सीटी स्कैन इस यूनिट से करा सकते हैं।
डा। एमके अखौरी, अधीक्षक, बेली अस्पताल

Posted By: Inextlive