छत से घर के आंगन में गिरे सीआरपीएफ के जवान नितिकेश राय 34 गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल अवस्था में इलाज के लिए परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए. प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा उन्हें एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. हॉस्पिटल पहुंचते ही यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटना करेली थाना क्षेत्र के बेनीगंज मोहल्ले में रविवार की रात हुई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बेनीगंज निवासी नितिकेश राय पुत्र शैलेंद्र राय सीआरपीएफ में तैनात थे। इन दिनों उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में थी। बताते हैं कि तीन दिन पूर्व छुट्टी लेकर वह घर आए हुए थे। रविवार रात खाना खाकर छत पर सोने चले गए। रात करीब तीन बजे आंगन में छत से नीचे गिर पड़े। इससे उन्हें गंभीर चोटें आ गईं। परिवार वाले इलाज के लिए उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। परिजन बताते हैं कि एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

घटना रविवार रात को हुई थी। हॉस्पिटल में उनकी मौत की खबर मिलने के बाद चौकी इंचार्ज को भेजा गया था। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है।अरविंद कुमार गौतम थाना प्रभारी करेली

Posted By: Inextlive