राम परिवार का मुकुट पूजन
प्रयागराज (ब्यूरो)। मुकुट पूजन के समय कमेटी के अध्यक्ष मुकेश पाठक और महामंत्री विजय सिंह ने पावन मंत्रों के बीच शास्त्र सम्मत विधि से पूजन किया। कमेटी के प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त ने बताया कि पूजन के पूर्व 21 ब्राह्मणों ने वेद की ऋचाओं का सस्वर पाठ किया तो वातावरण में पावनता घुल गयी। हर कोई आराधन के मूड में नजर आने लगा। मन्दिर में प्रतिष्ठापित भगवान शंकर, गणेश, माता दुर्गा समेत अन्य देवता पूजे गए। दशहरा महोत्सव के इस प्रथम विशिष्ट कार्यक्रम में बसन्तलाल आजाद, सतीश चंद्र केसरवानी, सुशील पाठक, गिरधारीलाल अग्रवाल, रामचंद्र पटेल, धर्मेन्द्र कुमार भइया जी, विष्णु जी अग्रवाल, सुधीर शर्मा, कन्हैयालाल गुप्ता, अचिन्त्य करवरिया, राजीव गुप्त बिट्टू, गोपाल जी केसरवानी, विजय वैश्य आदि शामिल हुए। पूजन के पश्चात उन पूजित चारों मुकुटों को बाजे गाजे के साथ एक शोभायात्रा के रूप में चार पदाधिकारी हाथों में लेकर सड़क पर निकले। जडिय़ा राजेश सिंह, पवन सिंह समेत अन्य जडिय़ा समाज के लोगों ने 500, बादशाही मंडी, नन्दलाल जडिय़ा के आवास पर सबका स्वागत कर मुकुटों को बड़ी श्रद्धा के साथ ग्रहण किया। इसके बाद प्रोग्राम का समापन हुआ।