नेताजी मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार को पूर्ण विधि विधान के साथ संगम में विसर्जित की गयीं. समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक स्व. मुलायम सिंह यादव जी की अस्थियां विसर्जन करने के लिए लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके परिजन पहुंचे थे. शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए बमरौली हवाई अड्डे से लेकर संगम घाट तक सपा के नेतागण एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सपा कार्यकर्ताओं ने धरती पुत्र मुलायम सिंह अमर रहें, जब तक सूरज चाँद रहेगामुलायम सिंह का नाम रहेगा। जिसका जलवा कायम था उनका नाम मुलायम था। जिसका जलवा शेष है उनका नाम अखिलेश है आदि नारे लगाते रहे। संगम घाट पर नेताओं कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए टेंट लगाकर कुर्सियां रखी गई थी। जहाँ नेताजी के चित्र पर लोगों ने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ कार्यकर्ता अपने चहेते नेता की फोटो अपने सीने से लगाए घूमते रहे। पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, योगेश यादव, इफ़्तेख़ार हुसैन, डॉ मान सिंह यादव, विजमा यादव, कमल सिंह यादव, कृष्ण मूर्ति यादव, धर्म राज पटेल, लालाबिहारी यादव, आशुतोष सिन्हा, आरके वर्मा, गीता पासी, संदीप पटेल, हाकिम लाल बिन्द, बासुदेव यादव, नरेन्द्र सिंह, दान बहादुर मधुर, आरएन यादव, अंसार अहमद, परवेज अहमद, गामा पाण्डेय, जोखू लाल यादव, सत्यवीर मुन्ना, रमाकांत पटेल, विनय कुशवाहा, संदीप यादव, अमर नाथ मौर्या, तारिक अज्जू, रविन्द्र यादव, विक्रम यादव, तहजीब अहमद, संतलाल वर्मा, अनिल यादव, संजीव यादव, कुलदीप यादव, मयंक जोंटी, आदि सहित हजारों की संख्या में सपा समर्थक मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive