क्राइम ब्रांच व एसटीएफ ने डेढ दर्जन को उठाया
प्रयागराज (ब्यूरो)। इस हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित पक्ष की महिला बबली, आकाश, मनीष, रवि, रामगोपाल को हिरासत में ले लिया है। कुछ को शहर के थानों में लाकर पूछताछ की जा रही है तो कुछ को पुलिस लाइन में रखकर पूछताछ किया जा रहा है। इसके अलावा एसटीएफ ने कई बिंदु पर जांच आगे बढ़ाते हुए मोहनगंज, गोहरी गांव फाफामऊ में दबिश देकर आठ युवकों को उठाया है। आरोपित कान्हा ठाकुर के दो दोस्तों को शांतिपुरम से उठाया गया है। एसटीएफ और पुलिस टीमें दुश्मनी वाले एंगल के साथ दूसरे बिंदुओं पर काम कर रही हैं।ईट भठ्ठे वाले भी निशाने पर
सूत्रों की माने तो टीम मृतक के घर के पीछे बने ईट-भट्टे में काम करने वाले कुछ युवकों को उठाकर पूछताछ कर रही है। गांव में चर्चा रही कि मृतका का ईट-भट्टे में काम करने वालों से भी बातचीत थी। उनके घर आने-जाने की बात सामने आ रही है। ईट-भट्टे में ईट तोडऩे के लिए भी कुल्हाड़ी रखा जाता है। ऐसे में पुलिस कोई भी एंगल छोड़ नहीं रही है। हर एंगल पर पैनी जांच की जा रही है। आखिर किससे किससे कौन-कौन बात करता था। जांच में जुटी पुलिस लोगों से पूछताछ कर उनके बयानों को क्रास चेक कर रही हैं।