अब रात 10 बजे तक हो सकेगा दाह संस्कार
- विद्युत शवदाह गृह में बॉडी को जलाने के लिए अब सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक हो सकेगा अंतिम संस्कार
------------------------ प्रयागराज में दो विद्युत शवदाह गृह है, जहां पर बॉडी का अंतिम संस्कार भी किया जाता है। कोरोना काल में लगातार हो रही मौतों को देखते हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से इसकी टाइमिंग को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। नगर आयुक्त की ओर से दिये गये निर्देश के बाद अब विद्युत शवदाह गृहों में बॉडी को जलाने के लिए 10 बजे रात तक का समय कर दिया गया है। दो घंटे और बढ़ा दिया गया समयकोरोना महामारी के बीच लोगों की जान जा रही है, बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो बॉडी का खर्च नहीं उठा सकते ऐसे में विभिन्न घाटों में हो रही समस्या को देखते हुए सिटी के दो विद्युत शवदाह गृह रसूलाबाद व दारागंज घाट पर विद्युत शवदाह में बॉडी को जलाने का समय शाम आठ बजे से बढ़ाकर रात दस बजे तक कर दिया गया है। अब बॉडी सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक जलायी जायेगी, इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है।
एक बॉडी को जलाने के लिए देना होता है 450 रुपयेदारागंज व शंकरघाट स्थित विद्युत शव दाह गृह में नगर निगम की ओर से कर्मचारी नियुक्त है। इलेक्ट्रिक से बॉडी का अंतिम संस्कार करने के लिए प्रति बॉडी 450 रुपये देने होते है। इसकी रशीद नगर निगम की ओर से पीडि़त पक्ष को देना अनिवार्य होता है। गौरतलब है कि एक बॉडी को जलाने में लगभग 45 मिनट तक का समय लगता है। पीडि़त पक्ष को बॉडी जलने के बाद राख को दे अन्य क्रियाकर्म करने के लिए दे दिया जाता है।
कोरोना महामारी को देखते हुए विद्युत शवदाह गृहों में भी समय को बढ़ा दिया गया है। अब रात 10 बजे तक बॉडी को विद्युत शवदाह गृहों में जलाया जा सकेगा। सतीश चंद्र, मुख्य अभियंता,नगर निगम प्रयागराज