दीपावली के आते ही व्यापारियों द्वारा पटाखा डंपिंग का काम शुरू कर दिया है. पर्व से पूर्व बगैर लाइसेंस डंप किए जा रहे पटाखे बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं. रविवार को सरायममरेज में डर के अंदर से भारी मात्रा में पटाखा पकड़ा गया. बरामद पटाखे की कीमत की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये बताई गई है. पूछताछ के जरिए पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वह इन पटाखों को कहां से लाया था. अवैध व असुरक्षित तरीके से पटाखों का डंपिंग का काम शहर में भी खूब किया जा रहा है. मगर पुलिस है कि इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर से गांव तक दीपावली पर्व के मद्देनजर पटाखा कारोबारी एक्टिव हो गए हैं। जगह-जगह बड़े पैमाने पर पटाखों की डंपिंग का काम शुरू है। बगैर लाइसेंस डंप किए जा रहे पटाखों की तरफ पुलिस व प्रशासन की नजर नहीं है। इस बात का उदाहरण रविवार को सरायममरेज में सामने आया। थाना पुलिस को खबर मिली थी कि घर के अंदर लाखों का पटाखा रखा गया है। व्यापारी द्वारा इसकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस ने छापा मार दिया। मौके से नौ झाल में करीब दो लाख कीमत के पटाखे बरामद हुए। व्यापारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए शख्स का नाम संतोष केशरवानी निवासी बंदीपट्टी थाना सरायममरेज बताया गया। पुलिस का कहना है कि वह इन पटाखों को कहां से लाया था इस बात का पता लगाया जा रहा है। यह जानने के लिए गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ की जा रही है। उस शख्स के बारे में मालूम चलने के बाद उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। कहा गया कि घर के अंदर से बरामद पटाखे असुरक्षित तरीके से रखे गए थे।

घर के अंदर पटाखे असुरक्षित तरीके से रखे गए थे। सूचना पर पुलिस पहुंची और उससे लाइसेंस मांगा गया। वह लाइसेंस नहीं दिखा सका। इस पर बरामद पटाखों को जब्त कर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

अमित कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक सरायममरेज

Posted By: Inextlive