सिविल लाइन्स डिपो समीप से हनुमान मंदिर रोड व फायर बिग्रेड चौराहा तक संचालित होने वाले अवैध बस स्टैंड और डग्गामार वाहनों के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान सीओ सिविल लाइन्स संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बिरेंद्र यादव की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. तीन बसों को सीज करने के साथ अवैध बसों के चालक व परिचालक को फटकार लगाई. सीओ ने इन अवैध बस संचालकों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा. बसों को पकडऩे के बाद उसमें पुलिसकर्मी बैठाकर थाने ले गए. तीन बसों को सीज कर दिया. कार्रवाई के दौरान चोरी-छिपे व पेड़ की आड़ में खड़े परिवहन माफिया भाग खड़े हुये.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पब्लिक द्वारा लगातार सिविल लाइन्स क्षेत्र में अवैध बसों के संचालन की जानकारी मिल रही थी। इस पर सोमवार को सीओ सिविल लाइन्स एक्टिव हो गए। कार्रवाई बाबत इंस्पेक्टर को भी निर्देशित किया गया। जैसे ही मौके पर अधिकारी पहुंचे अवैध बस संचालक इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान मौके से एक बस को पकड़ा गया। वहीं एक बस को गोबर वाली गली व तीसरे को पत्रिका चौराहा समीप पकड़ा। तीनों बसों में सिपाही बैठाकर थाने ले जाया गया। वहां तीनों बसों सीज करते करते हुए अग्रिम कारवाई के लिए आरटीओ प्रवर्तन की टीम को भी सूचित किया गया। सीओ की कार्रवाई के बाद यह चर्चा रही कि आरटीओ प्रवर्तन की टीम कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है।

यात्रियों का भी रखा घायल
इस कार्रवाई के दौरान काफी लोग बसों में बैठे हुये थे। जिनको आराम पूर्वक सीओ संतोष कुमार सिंह ने उतारकर दूसरे वाहनों से रोडवेज बस स्टैंड तक पहुंचाया गया। कुछ दिन पहले एडीजी की अगुवाई में सीओ ने पुलिस लिखी गाड़ी से काली फिल्म व भजपा लिखे गाड़ी से हूटर उतारने की कार्रवाई भी काफी चर्चा में रही है।

Posted By: Inextlive