कोरोना वैक्सीन के लिए 'कोविन' ही है राइट च्वाइस
ऑनलाइन तमाम वेबसाइट कर रही हैं कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन का दावा
60 साल से अधिक उम्र के लोगों को घर बैठे कोरोना वैक्सीनेशन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से होशियार रहने को भी कहा गया है। बताया गया कि कोविन पोर्टल के अलावा किसी अन्य लिंक में रजिस्ट्रेशन नही किया जा सकता है। अगर कोई भी ऐप या वेबसाइट रजिस्ट्रेशन का दावा करती है तो उससे दूर रहें। यह वेबसाइट व्यक्ति की प्राइवेट डिटेल चुराने के साथ उसके एकाउंट को चूना भी लगा सकती है। कौन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशनवैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो और 45 साल से अधिक एज के गंभीर रूप से बीमार लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इसमें रजिस्टर करने के लिए केवल दो तरीके सरकार ने जारी किए हैं। एक कोविन पोर्टल है और दूसरा आरोग्य सेतु ऐप। जिसमें कोविन ऐप को इंटीग्रेट किया गया है। प्ले स्टोर पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई कोविन ऐप नही है।
ऐसे कराएंगे रजिस्ट्रेशन स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु ऐप को ओपेन करें। दाई ओर कोविन का विंडो नजर आएगा। उस पर क्लिक करने पर वैक्सीनेशन (लागिनन/रजिस्ट्रेशनन) का आप्शन आएगा। उस पर क्लिक करना होगा।अपना मोबाइल नंबर डालने और प्रासेस टू वेरिफाई पर क्लिक करने पर एक एसएमएस से ओटीपी आएगा। उसे भरना होगा।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन ऐप खुल जाएगा। यहां आपको फोटो आइडी टाइप, उसका नंबर और अपना पूरा नाम भरना होगा। लिंग और उम्र की भी जानकारी देनी होगी। सीनियर सिटीजन की तरह रजिस्टर कर रहे हैं तो रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा और अगले पॉपअप में नो पर क्लिक करें। अगर आपको को मार्बिडिटी तो रजिस्टर पर क्लिक करने पर जब पूछा जाए कि डू यू हैव एनी को मार्बिडिटीज तो यस पर क्लिक करना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एसएमएस मिलेगा। आप्शन नंबर टू ब्राउजर में www.covin.gov.in सर्च करें सबसे दाई ओर रजिस्टर योरसेल्फ का बटन दिखेगा। इस पर क्लिक करना होगा। एक नया पेज खुलेगा। अपना मोबाइल नंबर भरें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें। एसएमएस से एक ओटीपी आएगा उसे भरना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। यहां आपको फोटो आइडी टाइप, उसका नंबर और अपना पूरा नाम भरना होगा। आपको अपने लिंग और उम्र की जानकारी देनी होगी। आप सीनियर सिटीजन है तो रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और अगले पॉपअप पर नो क्लिक करें।अगर आपको को मार्बिडिटी है तो रजिस्टर पर क्लिक करने पर जब पूछा जाए कि डू यू हैव एनी को मार्बिडिटीज तो यस पर क्लिक करना होगा।
एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एसएमएस मिलेगा। तीसरा आप्शन चुना तो हो जाएगा धोखा एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए यही दो आप्शन हैं। इसके अलावा किसी अन्य लिंक पर गए और ओटीपी शेयर की तो नुकसान उठा सकते हैं। वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की आड़ में कई साइबर क्रिमिनल्स लोगों पर नजर गड़ाए बैठे हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने अभियान चलाकर ऐसी कई ऐप और वेबसाइट्स को बैन भी किया है। जल्द लगाई जाएगी वैक्सीन कोरोना वैक्सीन जल्द ही सरकारी हॉस्पिटल्स में लगाई जाएगी। इनमें वही लोग आएंगे जिन्होंने ऑनलाइन सेल्फ रजिस्ट्रेशन किया है या वाकिंग स्लॉट के तहत सीधे हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन कराया है। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में पेड वेक्सीन लगाने की योजना है। इसकी तैयारियां भी शृुरू कर दी गई हैं। कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप के अलावा वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन का कोई तीसरा आप्शन नही है। इसलिए लोगों को होशियार रहकर ही अपना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। डॉ। राहुल सिंह डिप्टी डीआईओ व एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज