नए साल के जश्न में भूल गए कोविड 'प्रोटोकॉल
प्रयागराज (ब्यूरो)। साल के पहले दिन लोगों खुलकर जश्न मनाया। परिवार सहित लोग शहर के तमाम पार्कों में पहुंचे। भारद्वाज पार्क, कंपनी बाग, हाथी पार्क, मिंटो पार्क सहित अन्य पार्कों में पैर रखने की जगह नही बची। अकेले कंपनी बाग में शाम पांच बजे तक 25 हजार से अधिक लोगों ने प्रवेश किया था। यह आंकड़ा देर शाम तक तेजी से बढ़ा। यही हाल बाकी पार्कों का रहा। लेकिन लोग जश्न मनाने के दौरान मास्क लगाना और सोशल डिसटेंसिंग के नियमों को भूल गए।
चौराहों पर लगा जाम, निकलना दूभर
इसी तरह शहर के कई एरिया में जाम की स्थिति बनी रही। सिविल लाइंस, बालसन चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, नया यमुना पाल, तेलियरगंज, राजरूपपुर सहित कई एरिया में सड़कों पर गाडिय़ां रेंगती रहीं। शहर के रेस्टोरेंट्स के सामने भी गाड़ी पार्क होने से जाम लग रहा। पैदल चलने वालों की संख्या बहुत ज्यादा रही। इन चौराहों पर पुलिस तैनात रही लेकिन किसी को मास्क के लिए टोका तक नही गया।
मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु
साल के पहले दिन लोग भगवान का आशीर्वाद लेना नहीं भूले। यही कारण रहा कि बड़ी संख्या में लोग मंदिर में पहुंचे। सुबह से शाम तक संगम के बड़े हनुमानजी मंदिर, सिविल लाइंस के श्रीहनुमत निकेतन, श्रीमनकामेश्वर मंदिर, विमानमंडपम मंदिरों में भी पहुंचे श्रद्धालुओं ने मास्क नहीं लगाया। कुल मिलाकर शहर का शायद ही कोई ऐसा स्पॉट रहा हो जहां पर लोग घूमते और खुशियों का इजहार करते नजर नही आए हों।
पिछले तीन दिन में अचानक कोरोना के मामले बढऩे से स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए हैं। इनमें शुक्रवार को 6, गुरुवार को 7 और बुधवार को 5 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। साढ़े तीन माह बाद अचानक केसेज में बढ़ोतरी होना तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहा है। इसके बाद भी न तो प्रशासन जागा है और न ही लोग मानने को तैयार हैं। 31 दिसंबर की रात से शुरू हुआ जश्न का सिलसिला एक जनवरी की देर रात तक जारी रहा। लोग सड़कों पर बदहवास घूमते रहे। इनमें बच्चे और महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
कई गुना ज्यादा संक्रामक है ओमिक्रान
एक्सपट्र्स की मानें तो ओमिक्रान वैरिएंट कोरोना के दूसरे वायरस से कहीं ज्यादा संक्रामक है। इससे एक साथ कई लोगों के इंफेक्टेड होने की संभावना होती है। इसलिए लोगों को इस समय एहतियात बरतनी होगी। मास्क पहनकर घर से निकलना होगा और आपस में उचित दूरी बनाकर चलना होगा। खांसने या छीकने वाले शख्स को मास्क लगाना बेहद जरूरी है। डॉक्टर्स का कहना है कि जरा सी लापरवाही बरतने के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
डॉ। नानक सरन सीएमओ प्रयागराज