महानंदा एक्सप्रेस से उतारे गये बच्चों की बाल गृह में हुई काउसिलिंग,
प्रयागराज (ब्यूरो)। ट्रेन से बच्चों को लेकर जाने वाले वाला अब्दुल रब फतेहपुर के गौंती में स्थित मदरसा जामिया दायरा अरकान में अध्यापक है। उसके साथ मो। वासिल निवासी सोनबरसा राज, सहरसा बिहार भी था। इन दोनों से जीआरपी पूछताछ कर रही है। पूछताछ में सहरसा के रहने वाले एहतेशाम का नाम सामने आया है। सीडब्ल्यूसी की पूछताछ में साफ हुआ कि एहतेशाम पहले भी बच्चों को बिहार और पश्चिम बंगाल से ले जा चुका है। पुलिस एहतेशाम की भूमिका को संदिग्ध मान रही है।
देर रात तक लिखते रहे तहरीर
बच्चों को उतारे जाने के बाद जंक्शन पर मौलवी के नमाज पढऩे के मामले में शुक्रवार देर रात तक जीआरपी की तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना था कि आरपीएफ की तरफ से तहरीर पर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश प्राप्त हुआ है। समाचार लिखे जाने के समय तक आरपीएफ की तरफ से तहरीर थाने में नहीं दी गयी थी। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर ने जीआरपी इंस्पेक्टर के सीयूजी नंबर पर कॉल कर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि आरपीएफ द्वारा तहरीर लिखा जा रहा है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। यह मुकदमा नामजद लिखा जाएगा क्योंकि सबका नाम व चेहरा क्लियर है।